लाइसेंस को बढ़ी स्लाट की संख्या

जागरण संवाददाता नोएडा ड्राइविग लाइसेंस से जुड़े कार्यों के आवेदकों के लिए परिवहन विभाग ने बड़ी राहत दी है। बृहस्पतिवार से प्रतिदिन स्लाट की संख्या 300 हो गई है। अभी प्रतिदिन 120 आवेदकों का ही स्लाट जारी हो रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:43 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:43 PM (IST)
लाइसेंस को बढ़ी स्लाट की संख्या
लाइसेंस को बढ़ी स्लाट की संख्या

जागरण संवाददाता, नोएडा : ड्राइविग लाइसेंस से जुड़े कार्यों के आवेदकों के लिए परिवहन विभाग ने बड़ी राहत दी है। बृहस्पतिवार से प्रतिदिन स्लाट की संख्या 300 हो गई है। अभी प्रतिदिन 120 आवेदकों का ही स्लाट जारी हो रहा था। काफी कम स्लाट होने से स्थायी व लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को दो से तीन महीने बाद का स्लाट मिल रहा था। परिवहन कार्यालय में लोगों की शिकायत काफी बढ़ गई थी। इसे लेकर कई बार बाबुओं और कर्मियों से लोगों की झड़प भी हो गई थी। एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि पिछले दिनों परिवहन आयुक्त को स्लाट बढ़ाने के लिए अनुरोध किया था। बृहस्पतिवार सुबह स्लाट की संख्या बढ़ गई है। कुछ लर्निंग लाइसेंस आवेदकों ने बृहस्पतिवार को ही आवेदन किया और दो घंटे बाद ही स्लाट मिल गया।

chat bot
आपका साथी