अब ऑनलाइन कक्षा के लिए एक सप्ताह पहले मिलेगी पढ़ाई सामग्री

जागरण संवाददाता नोएडा सरकारी स्कूलों में चल रही ऑनलाइन कक्षाओं को बच्चों के लिए सुविध

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 12:53 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 12:53 AM (IST)
अब ऑनलाइन कक्षा के लिए एक सप्ताह पहले मिलेगी पढ़ाई सामग्री
अब ऑनलाइन कक्षा के लिए एक सप्ताह पहले मिलेगी पढ़ाई सामग्री

जागरण संवाददाता, नोएडा : सरकारी स्कूलों में चल रही ऑनलाइन कक्षाओं को बच्चों के लिए सुविधाजनक बनाते हुए शिक्षा विभाग ने नई व्यवस्था शुरू की है। अब बच्चों को एक सप्ताह पहले ऑनलाइन कक्षा में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम की जानकारी दी जाएगी। इससे ऑनलाइन कक्षा में पढ़ाई कर रहे बच्चों कि ज्यादा बेहतर तैयारी हो सकेगी। माध्यमिक स्कूलों में अगले सप्ताह से यह व्यवस्था शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की ओर से वेबिनार के दौरान बच्चों और अभिभावकों से ऑनलाइन कक्षाओं को बेहतर करने के लिए सुझाव मांगे गए थे। इसमें अभिभावकों ने बताया था कि अगर बच्चों को एक या दो सप्ताह पहले ही ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शिक्षकों की ओर से पाठ्यक्रम दिया जाए तो उन्हें तैयारी करने में आसानी रहेगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ नीरज कुमार पाण्डेय ने बताया कि छात्रों को ऑनलाइन कक्षा की सामग्री पहले मिलने से ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के दौरान उनका पूर्व अभ्यास हो सकेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस सुविधा को जिले के पांच माध्यमिक स्कूलों में शुरू किया जा रहा है, सफल होने पर सभी विद्यालयों में शुरू किया जाएगा। बच्चे अब ऑनलाइन कक्षा में पढ़ाई करने से पहले ही किताबों से उस पाठ्यक्रम के बारे में शुरुआती जानकारी हासिल कर लेंगे, जब ऑनलाइन कक्षा चलेगी तो बच्चे पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्नों को तुरंत पूछ सकेंगे।

chat bot
आपका साथी