कोरोना संक्रमित हुए डीसीपी

जनपद में अब तक 70 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो चुकी है।

By Edited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:29 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:29 PM (IST)
कोरोना संक्रमित हुए डीसीपी
कोरोना संक्रमित हुए डीसीपी

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। इसकी चपेट में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश भी आ गए। डीसीपी के ड्राइवर व परिवार के सदस्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पुष्टि होने पर सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती करा उपचार शुरू कर दिया गया है। डीसीपी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। जनपद में अब तक 70 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो चुकी है।  एडीसीपी व कोविड-19 के नोडल अधिकारी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने अपनी कोरोना जाच कराई थी। उनकी जाच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुष्टि होने पर उनका उपचार एथार्थ अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि डीसीपी के ड्राइवर व परिवार के सदस्य दो दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव मिले थे। ड्राइवर व परिवार के सदस्य के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डीसीपी ने अपनी जाच कराई थी। डीसीपी के साथ काम करने वाले उनके स्टॉफ में हलचल मच गई है।

chat bot
आपका साथी