नोएडा क्रिकेट कप टूर्नामेंट हुआ स्थगित

जागरण संवाददाता नोएडा नोएडा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 21ए स्थित नोएडा क्रिकेट स्ट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:49 PM (IST)
नोएडा क्रिकेट कप टूर्नामेंट हुआ स्थगित
नोएडा क्रिकेट कप टूर्नामेंट हुआ स्थगित

जागरण संवाददाता, नोएडा :

नोएडा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 21ए स्थित नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे नोएडा क्रिकेट कप टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है। जिले में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच यह निर्णय लिया गया है। नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी राजकुमार सिंह ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी के दिशा निर्देश पर टूर्नामेंट को तत्काल स्थगित किया जा रहा है। अब स्थिति सामान्य होने पर आगे के मुकाबले खेले जाएंगे।

मंगलवार को क्रिकेट स्टेडियम में दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला हरियाणा अकादमी और नोएडा वंडर्स की टीम के बीच हुआ। दूसरा मुकाबला एलबी शास्त्री और हरियाणा अकादमी के बीच खेला गया। पहले मुकाबले में नोएडा वंडर्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए, हरियाणा की टीम ने 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 184 रन बनाए और विजेता बनी। हरियाणा के हिमांशु राणा मैन आफ द मैच बने। एलबी शास्त्री टीम ने 178 रन बनाए, हरियाणा अकादमी ने 138 रन बनाए। एलबी शास्त्री की टीम ने 40 रन से मुकाबला जीता। प्रियांश आर्य मैन आफ द मैच बने।

chat bot
आपका साथी