दिल्ली में ओमिक्रोन की दस्तक, नोएडा अलर्ट

जागरण संवाददाता नोएडा दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि होने पर शास

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 10:08 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 10:08 PM (IST)
दिल्ली में ओमिक्रोन की दस्तक, नोएडा अलर्ट
दिल्ली में ओमिक्रोन की दस्तक, नोएडा अलर्ट

जागरण संवाददाता, नोएडा :

दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की पुष्टि होने पर शासन ने दिल्ली से सटे जिले की सीमाओं पर व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। सतर्कता बरतने के साथ ही सभी यात्रियों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि विभाग की ओर से एक बार फिर से कालिदी कुंज, चिल्ला व डीएनडी बार्डर पर रैंडम सैंपलिग की जाएगी।

स्वास्थ्य महकमा भी इस नई आफत को लेकर चौकन्ना है। भले ही अब तक कोई मामला सामने न आया हो, लेकिन नए वैरिएंट के फैलने की आशंकाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता। विदेश से लौटे लोगों की तलाश आसान नहीं है, क्योंकि जिले में बाहर से आने वालों के लिए कोई सीधा रास्ता नहीं है। बाहरी जिलों से होकर लोग शहर में पहुंचते हैं। विदेश से लौटकर बस व सार्वजनिक वाहन के जरिये जिले में प्रवेश करते हैं। इनकी जानकारी रखना आसान नहीं है। दिल्ली से हर दिन सैकड़ों लोगों की आवाजाही रहती है। ऐसे में सभी पर नजर रखना संभव नहीं है। 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित हुआ ठीक जिले में सोमवार को बीते 24 घंटे के अंदर कोई नया पाजिटिव केस नहीं आया है। वहीं एक संक्रमित कोरोना से ठीक हुआ है। सक्रिय केस के मामले में जिला फिलहाल 22 केसों के साथ पहले स्थान पर है। जिले में अबतक 63,648 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। वहीं 62,943 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं सोमवार को जिले के 26 सरकारी व 17 निजी केंद्रों पर 8,966 लोगों का कोरोना टीकाकरण हुआ। जिले में अबतक 30.75 लाख कोरोना की डोज लगी है।

-----

कोरोना मीटर गौतमबुद्ध नगर

24 घंटे में मिले मामले-0

जिले में सक्रिय केस-22

24 घंटे में टीकाकरण-8,966

अबतक कुल टीकाकरण-30.75 लाख

chat bot
आपका साथी