दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग से जुड़ेगा नोएडा एयरपोर्ट

- एयरपोर्ट साइट से 15 किलोमीटर दूर दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के स्टेशन चोला से जोड़ने की तैय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:09 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:09 PM (IST)
दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग से जुड़ेगा नोएडा एयरपोर्ट
दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग से जुड़ेगा नोएडा एयरपोर्ट

- एयरपोर्ट साइट से 15 किलोमीटर दूर दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के स्टेशन चोला से जोड़ने की तैयारी

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर तक दूर-दूर इलाके के लोग आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए कनेक्टिविटी को बेहतर करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। अब एयरपोर्ट को दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग से जोड़ने की तैयारी है। चोला रेलवे स्टेशन से जेवर एयरपोर्ट तक ट्रैक बिछाया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

जेवर एयरपोर्ट एशिया का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। पांच रनवे वाले इस एयरपोर्ट तक दूर-दराज के लोग भी सीधे पहुंच सके इसके लिए इसकी कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए सभी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। अब इसे दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग से जोड़ा जा रहा। जेवर एयरपोर्ट की साइट से दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर बना चोला रेलवे स्टेशन महज 15 किलोमीटर है। इस स्टेशन से जेवर एयरपोर्ट तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस लाइन का उपयोग सिर्फ माल ढुलाई के लिए किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण यह प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजेगा। राज्य सरकार के जरिये इस प्रस्ताव की केंद्र सरकार को जाएगा ताकि इस पर काम शुरू हो सके।

--------

सड़क, मेट्रो, बुलेट ट्रेन से भी लिक

एयरपोर्ट को नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के नालेज पार्क दो स्टेशन से जोड़ा जाएगा। 25 किलोमीटर लाइन में पांच-छह स्टेशन बनाए जाएंगे। सेक्टर 144 से एनएमआरसी की लाइन को दिल्ली स्थित शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से जोड़ने की तैयारी है जिससे कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जा रही मेट्रो लाइन से कनेक्टिविटी हो सके। वहीं सराय काले खां स्टेशन से वाराणसी तक बन रही बुलेट ट्रेन लाइन को भी जोड़ा जाएगा। सेक्टर 148 में बनने वाले स्टेशन को एयरपोर्ट टर्मिनल से जोड़ा जाएगा। इसके बनने से 21 मिनट में सराय काले खां से एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा। इसके अलावा उत्तराखंड से शुरू होकर यूपी से गुजरते हुए मध्य प्रदेश जा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 34 (पूर्व में एनएच 91) से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ा जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुर्जा से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक 25 किमी लंबी छह लेन की सड़क बनाई जाएगी। प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इस संबंध में पत्र भेजा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सड़क के लिए सर्वे का काम जल्द शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी