एनएच 34 से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ेगी छह लेन सड़क

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को राष्ट्रीय राजमार्ग 34 से जोड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:26 PM (IST)
एनएच 34 से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ेगी छह लेन सड़क
एनएच 34 से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ेगी छह लेन सड़क

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को राष्ट्रीय राजमार्ग 34 से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 25 किमी लंबी छह लेन की सड़क बनाई जाएगी। प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इस संबंध में पत्र भेजा है। खुर्जा से नोएडा एयरपोर्ट को यह सड़क सीधे जोड़ेगी।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कनेक्टिविटी में बेजोड़ बनाने की योजना है। मल्टी माडल कनेक्टिविटी पर काम हो रहा है। सड़क के साथ साथ मेट्रो, हाई स्पीड रेल से एयरपोर्ट को जोड़ा जाएगा।

एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए नई सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे व आइजीआइ एयरपोर्ट दिल्ली से कनेक्टिविटी के लिए बल्लभगढ़ से एयरपोर्ट तक 31 किमी लंबी छह लेन सड़क बनाई जाएगी।

एनएच 34 से भी एयरपोर्ट को जोड़ने की योजना है। इसके लिए खुर्जा से नोएडा एयरपोर्ट तक करीब 25 किमी लंबी सड़क बनाई जाएगी। यह सड़क सौ मीटर चौड़ी व छह लेन की होगी।

इस सड़क के जरिये बुलंदशहर जिला सीधे नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ जाएगा। इसके साथ ही अलीगढ़ व एनएच 34 से जु्ड़े जिलों के यात्री भी खुर्जा होते हुए नोएडा एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे।

पिछले दिनों दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस सड़क को बनाने पर चर्चा हुई थी। यह बैठक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के संबंध में बुलाई गई थी। इस बैठक में यमुना प्राधिकरण व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी शामिल हुए थे। प्रदेश सरकार की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र लिखने के बाद परियोजना पर काम तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है। यमुना प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि खुर्जा से नोएडा एयरपोर्ट तक सड़क के जरिये एनएच 34 से कनेक्टिविटी की योजना है। इसके लिए छह लेन सड़क बनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी