कोरोना से घबराने की नहीं जरूरत : जिलाधिकारी

जासं ग्रेटर नोएडा सूरजपुर स्थित कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सुहास एलवाइ ने बार एसोि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 09:19 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 09:19 PM (IST)
कोरोना से घबराने की नहीं जरूरत : जिलाधिकारी
कोरोना से घबराने की नहीं जरूरत : जिलाधिकारी

जासं, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर स्थित कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सुहास एलवाइ ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ बैठक की गई। इसमें जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। खुद भी जागरूक हों और दूसरों को भी करें। जिला प्रशासन कोरोना के संक्रमण फैलने से रोकने के लिए बड़े स्तर पर टेस्टिग कर रहा है। सभी अधिवक्ता भी अपने क्षेत्र में कोरोना टेस्टिग के लिए कैंप आयोजित करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना अन्य वायरस की तरह संक्रमित बीमारी है। इससे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। इससे बचाव के लिए जागरूक रहना सबसे महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन परिसर में शारीरिक दूरी व मास्क का प्रयोग करने का आह्वान किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, बार एसोसिएशन के सचिव हरेंद्र मावी, सह सचिव देवेंद्र प्रभाकर, कोषाध्यक्ष नरेश चंद्र गुप्ता, अनिल भाटी, सलीम अख्तर, विजेंद्र शर्मा, जयराम नगर, संजय नगर, एमएफ सैफी, विजयपाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी