रिशेड्यूलिग का नहीं मिला संदेश, आवेदक परेशान

जागरण संवाददाता नोएडा परिवहन विभाग की ओर से पिछले दिनों एक सप्ताह के लर्निंग लाइसेंस अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 12:54 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 12:54 AM (IST)
रिशेड्यूलिग का नहीं मिला संदेश, आवेदक परेशान
रिशेड्यूलिग का नहीं मिला संदेश, आवेदक परेशान

जागरण संवाददाता, नोएडा :

परिवहन विभाग की ओर से पिछले दिनों एक सप्ताह के लर्निंग लाइसेंस आवेदकों के टेस्ट की तारीख सितंबर के दूसरे सप्ताह में कर दी गई थी। इसका मकसद परिवहन कार्यालय में बढ़ रही भीड़ को कम करना था, लेकिन भीड़ में अधिक कमी नहीं आई है। दरअसल जिन आवेदकों की तारीख आगे बढ़ाई गई है उनमें से कई के पास मैसेज ही नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में आवेदक आवंटित तारीख पर ही पहुंच रहे हैं। कार्यालय पहुंचने पर उन्हें जानकारी हो रही है।

उप परिवहन आयुक्त (आइटी) ने पिछले दिनों निर्देश जारी किए कि कार्यालयों में भी काफी भीड़ बढ़ रही है कोरोना काल में आवेदकों का अधिक संख्या में पहुंचना हर किसी के लिए खतरा है। ऐसे में 7 से 14 अगस्त तक के लर्निंग लाइसेंस के स्लॉट सितंबर के दूसरे सप्ताह में रिशेड्यूल किए जा रहे हैं। निर्देश तो जारी हो गए लेकिन अधिकतर आवेदकों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर कोई मैसेज नहीं पहुंचा। आवेदक अपनी तारीख को ध्यान में रखते हुए कार्यालय पहुंच गए, जहां उन्हें जानकारी मिली की सितंबर में उनका टेस्ट आदि की प्रक्रिया होगी।

chat bot
आपका साथी