3870 करोड़ रुपये के नये निवेश से 48 हजार को मिलेगा रोजगार

जागरण संवाददाता नोएडा देश की अग्रणी कंपनियां नोएडा में करीब 3

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 08:43 PM (IST)
3870 करोड़ रुपये के नये निवेश से 48 हजार को मिलेगा रोजगार
3870 करोड़ रुपये के नये निवेश से 48 हजार को मिलेगा रोजगार

जागरण संवाददाता, नोएडा : देश की अग्रणी कंपनियां नोएडा में करीब 3870 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इससे प्राधिकरण को 344 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। इकाइयों के संचालन से 48 हजार 512 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह सब प्राधिकरण की औद्योगिक भूखंड योजना के तहत होने जा रहा है। इसमें चार हजार वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल के 65 भूखंडों का आवंटन हुआ। योजना के तहत कुल 66 आवेदन मिले थे। इसमें से एक आवेदन निरस्त हो गया। शेष आवेदकों की स्क्रीनिग व साक्षात्कार के बाद कुल 13 आवेदकों को सेक्टर-80, 145, 140-ए, 151 में कुल एक लाख 99 हजार 848 वर्गमीटर भूमि का आवंटन हुआ। 2500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप : अदाणी समूह को सेक्टर-80 को 39 हजार 146 वर्गमीटर का भूखंड आवंटित किया गया है। अदाणी समूह नोएडा में डाटा सेंटर स्थापित करेगा। इस भूखंड के आवंटन से प्राधिकरण को राजस्व के रूप में 71 करोड़ रुपये मिलेंगे। डिक्सन टेक्नालाजी इंडिया लिमिटेड करेगी 270 करोड़ का निवेश : मोबाइल फोन उत्पादन परियोजना के लिए डिक्सन टेक्नालाजी को सेक्टर-151 में 21 हजार वर्गमीटर जमीन आवंटित की है। कंपनी नोएडा में 270 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे लगभग 9 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार अग्रवाल एसोसिएट्स (प्रमो‌र्ट्स) लिमिटेड को सेक्टर-140 ए में आइटी / आइटीएस पार्क की स्थापना के लिए 55 हजार वर्गमीटर जमीन आवंटित की गई। परियोजना से करीब 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। बॉक्स..

यह कंपनियां करेंगी निवेश

वीवटेक्स प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, इक्यूनटेक न्यूट्री केयर एलएलपी, आरएएफ स्टेशनरी मैन्यूफैक्चरिग कंपनी, रोटो पम्पस लिमिटेड, केके फ्रेंग्नेंस एलएलपी, सावी लेदर, मिठास स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड, एडोराटेक्स, वेस्टवे इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड, धामपुर एल्को कैम प्राइवेट लिमिटेड। बॉक्स..

इन उत्पादों का होगा निर्माण

मोबाइल फोन, टेलीविजन, वाशिग मशीन, लैपटाप, एयर कंडीशनर, होम टेक्सटाइल्स, फर्नीचर, हैंडीक्राफ्ट, माउथ फ्रेशनर, पान मसाला, मिठाइयां व नमकीन, खाद्य प्रसंस्करण, चीनी, गुड़ के उत्पाद, पशु आहार, पेपर प्रोडक्ट, रेडीमेड गारमेंट आदि।

chat bot
आपका साथी