नौ बिल्डर मिलकर विकसित करेंगे खेल सुविधाएं

जागरण संवाददाता नोएडा नौ बिल्डर मिलकर सेक्टर-79 स्थित स्पो‌र्ट्स सिटी में खेल सुविधाएं विकसित करेंगे। नया कंसोर्टियम (संघ) पंजीकृत कर स्पो‌र्ट्स सिटी बनाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 09:00 PM (IST)
नौ बिल्डर मिलकर विकसित करेंगे खेल सुविधाएं
नौ बिल्डर मिलकर विकसित करेंगे खेल सुविधाएं

जागरण संवाददाता, नोएडा : नौ बिल्डर मिलकर सेक्टर-79 स्थित स्पो‌र्ट्स सिटी में खेल सुविधाएं विकसित करेंगे। नया कंसोर्टियम (संघ) पंजीकृत कर स्पो‌र्ट्स सिटी बनाई जाएगी। खेल सुविधाएं विकसित होने तक नोएडा प्राधिकरण किसी भी परियोजना को अधिभोग प्रमाणपत्र (ओसी) जारी करने पर रोक लगा रखी है। बिना ओसी के फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं हो सकती है। यहां पर करीब तीन हजार फ्लैट में लोग रह रहे हैं और पांच हजार फ्लैट बनने बाकी है।

बिल्डरों की ओर से बनाए गए नए कंसोर्टियम का नाम सेक्टर-79 स्पो‌र्ट्स सिटी डेवलेपमेंट प्राइवेट लिमिटेड है। इसमें सिविटेक, एक्सोटिका, एलीट, अजनारा, सिक्का, महागुन, ऐस, अर्बटेक व सनशाइन शामिल हैं। अब यह बिल्डर प्राधिकरण से जल्द स्पो‌र्ट्स सिटी बनाने के लिए जल्द मंजूरी लेंगे। वर्ष 2010 में सेक्टर-79 में साढ़े सात लाख वर्गमीटर जमीन स्पो‌र्ट्स सिटी बनाने के लिए प्राधिकरण ने थ्री सी को आवंटित की थी। इसमें से 70 फीसद जमीन पर खेल सुविधाएं, 28 फीसद पर ग्रुप हाउसिग और बाकी 2 फीसद पर व्यावसायिक व संस्थागत संपत्ति तैयार होनी थी। जमीन अधिग्रहण के विवाद के कारण स्पो‌र्ट्स सिटी की कुछ जमीन प्राधिकरण ने छोड़ दी। इसके बावजूद नक्शे के हिसाब से गोल्फ कोर्स (9 होल), स्वीमिग सेंटर, टेनिस सेंटर, मल्टी पर्पज प्ले एरिया, इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम, ओलंपिक स्तर का स्वीमिग पुल, मल्टी पर्पज इंडोर स्टेडियम (जिमनास्टिक, बेडमिटन, टेबिल टेनिस, स्कवेश, बास्केटबॉल, वालीबाल, रॉक क्लाइंबिग) आदि विकसित किया जाना है।

कंसोर्टियम के प्रमुख संयोजक व सिविटेक के एमडी सुबोध गोयल ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण से हम थ्री सी को आवंटित जमीन मुफ्त में ट्रांसफर करने और खेल सुविधाएं बनाने के लिए कंसटेंट दिलाने की मांग करेंगे। कंसोर्टियम का प्रत्येक बिल्डर स्वयं या साझा करके खेल सुविधाएं विकसित करने का जिम्मा लेगा। इस काम में करीब डेढ़ साल का समय लगेगा। खेल सुविधाओं का काम शुरू होने के साथ ही रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी