जरुरतमंद संक्रमितों को निश्शुल्क लगेंगे एंटी वायरल इंजेक्शन

जागरण संवाददाता नोएडा स्वास्थ्य विभाग ने निश्शुल्क एंटी वायरल रेमडेसिविर इंजेक्शन की सुवि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 12:34 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:10 AM (IST)
जरुरतमंद संक्रमितों को निश्शुल्क लगेंगे एंटी वायरल इंजेक्शन
जरुरतमंद संक्रमितों को निश्शुल्क लगेंगे एंटी वायरल इंजेक्शन

जागरण संवाददाता, नोएडा :

स्वास्थ्य विभाग ने निश्शुल्क एंटी वायरल रेमडेसिविर इंजेक्शन की सुविधा शुरू कर दी है। इंजेक्शन सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को ही लगाए जाएंगे, जबकि गंभीर मरीजों को डॉक्टर के परामर्श के बाद इंजेक्शन दिया जाएगा।

सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि सरकारी कोविड अस्पतालों में मरीज की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर उसे निश्शुल्क रेमडेसिविर समेत अन्य एंटी वायरल इंजेक्शन निश्शुल्क लगाए जाएंगे। सामाजिक दायित्व के तहत कंपनियों की मदद से कुछ इंजेक्शन स्वास्थ्य विभाग को मिल गए हैं। इस इंजेक्शन की कीमत बाजार में 4 से 5 हजार रुपये है। इंजेक्शन की कमी को देखते हुए फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को ही एंटी वायरल इंजेक्शन लगाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इंजेक्शन कोरोना से उबरने में कारगर है, इससे मृत्युदर में भी कमी आएगी।

chat bot
आपका साथी