बेटियों को लेकर सोच में बदलाव लाने की जरुरत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सीएचसी केंद्र बिसरख में बेटी दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 09:55 PM (IST)
बेटियों को लेकर सोच में बदलाव लाने की जरुरत
बेटियों को लेकर सोच में बदलाव लाने की जरुरत

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सीएचसी केंद्र बिसरख में बेटी दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। बकौल केंद्र प्रभारी डाक्टर सचिद्र मिश्रा, आज बेटियां हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं। इसके बावजूद आधुनिक समाज में बेटियों के साथ भेदभाव निराशाजनक है। बेटियों को उच्च शिक्षा देकर आगे आने का मौका देने की जरूरत है।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव ने कहा कि बेटे व बेटियों में भेदभाव का ही परिणाम है कि लड़कों के सापेक्ष लड़कियों का अनुपात तेजी से घटा है। डाक्टर राहुल वर्मा ने कहा कि निशानेबाजी, न्यायिक क्षेत्र, समाजसेवा हो या फिर खेल का क्षेत्र। हर क्षेत्र में बेटियों ने बढ़-चढ़कर देश का नाम रोशन किया है। बेटियों के जज्बे ने मां-बाप के साथ ही क्षेत्र को आगे बढ़ाने का काम किया है। देश के साथ ही विदेशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकीं बेटियों ने साबित कर दिया है कि वे किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं है। इसके बाद भी लोग कन्या भ्रूण हत्या जैसे मानवता विरोधी कार्य को करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मिशन बेटी अभियान के तहत बेटियों के जीवन में आने वाली विभिन्न चुनौतियों को लेकर नुक्कड़ नाटक व नारी चौपाल के जरिए लोगों को जागरूक करने का बीड़ा संस्था ने उठाया है। कार्यक्रम के अंत में पौधारोपण किया गया। इस दौरान महासचिव अनिल भाटी, रणवीर चौधरी, अर्चना गौतम, डाक्टर शिल्पी, गीता भाटी, विजय तंवर, देवेंद्र चंदीला, ओमदत्त शर्मा, डाक्टर सागर, अनुष्का सिंह, युविका चौधरी, हरेंद्र आनंद, अरविद चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी