प्राधिकरण व जनप्रतिनिधियों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच के विरोध में उतरा एनईए

जागरण संवाददाता नोएडा तीनों विकास प्राधिकरण और जनप्रतिनिधियों के बीच शनिवार को होने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:24 PM (IST)
प्राधिकरण व जनप्रतिनिधियों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच के विरोध में उतरा एनईए
प्राधिकरण व जनप्रतिनिधियों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच के विरोध में उतरा एनईए

जागरण संवाददाता, नोएडा :

तीनों विकास प्राधिकरण और जनप्रतिनिधियों के बीच शनिवार को होने वाले टी-20 मैत्री क्रिकेट मैच को लेकर नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन (एनईए) ने खुलकर विरोध किया है। एसोसिएशन की ओर से जारी विज्ञप्ति में स्पष्ट कहा गया है कि इस मैच के संबंध में न तो कोई सूचना प्रेषित की गई और न ही एसोसिएशन के साथ कोई विचार विमर्श किया गया। इस तरह का मैच किसान आंदोलन के दौरान सुरक्षा के लिहाज से काफी खतरनाक हो सकता है।

एसोसिएशन अध्यक्ष चौधरी कुशलपाल ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर ही एसोसिएशन ने 11 अक्टूबर को होने वाली गेट मीटिग को स्थगित कर दिया था। जबकि नियमानुसार प्रत्येक दो माह में कर्मचारियों की गेट मीटिग किए जाने का प्रविधान है। उन्होंने कहा कि तीन माह से चल रहे किसानों के आंदोलन को समाप्त कराए जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों की ओर से रुचि नहीं ली जा रही है। ऐसे में इस समय मैत्री मुकाबला सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है। इस मामले में एसोसिएशन ने मैत्री मैच का बहिष्कार करते हुए मुख्यमंत्री से मैच आयोजनकर्ताओं के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी