Noida Weather Update: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज बारिश के आसार, जानें- कब दस्तक देगा मानसून

Noida Weather Update दिल्ली और इससे शहरों में मसलन नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर से मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के मुताबिक बुधवार को बारिश के आसार है। इस दौरान तेज रफ्तार हवाएं भी चल सकती हैं।

By Jp YadavEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:56 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:56 AM (IST)
Noida Weather Update: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज बारिश के आसार, जानें- कब दस्तक देगा मानसून
Noida Weather Update: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज बारिश के आसार, जानें- कब दस्तक देगा मानसून

नोएडा [मोहम्मद बिलाल]। Noida Weather Update: मौसमी गतिविधियों के कमजोर पड़ने से दिल्ली-एनसीआर में मौसम इस सप्ताह शायद ही दस्तक दे, लेकिन अगले सप्ताह झमाझम बारिश के आसार जरूर बन रहे हैं। वहीं, दिल्ली और इससे शहरों में मसलन नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर से मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के मुताबिक, बुधवार को बारिश के आसार है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवाएं भी चल सकती हैं।

मौसम विज्ञानी के मुताबिक बुधवार को गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। वहीं स्काईमेट वेदर के मौसम विज्ञानी महेश पलावत (Mahesh Palawat, meteorologist at Skymet Weather) ने बताया कि आगामी 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी। इससे गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। पारा बढ़ने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में करीब पांच दिन बाद मानसून प्रवेश कर सकता है।

मंगलवार को दिनभर बादलों की लुकाछिपी चलती रही। शाम को आसमान में काली घटाएं छाई। तेज हवाएं भी चली। इससे मौसम में परिवर्तन आया है। उमस व गर्मी से राहत मिली है। इससे पहले मंगलवार सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। हवा बंद रहने के चलते उमस बन गई और इसका असर शाम चार बजे तक बना रहा। हालांकि शाम पांच बजे के बाद काली घटा छाने से हवा का रुख भी बदल गया। रुक-रुककर कर चल रही पूर्वी हवा ने रुख बदल लिया और पछुआ हवाएं चलने लगी। इससे शाम के समय उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। आइएमडी के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी