‘राष्ट्रगान देश का मान’ का मर्चेडाइज ग्रेटर नोएडा में लांच, दिल्ली में यहां होंगे आयोजन

ग्रेटर नोएडा में होने वाले कार्यक्रम का प्रायोजन एनआइईटी कालेज की ओर से किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर बुधवार को नालेज पार्क-2 स्थित एनआइईटी कालेज में मर्चेडाइज लांच किए गए। लांचिंग के मौके पर एनआइईटी कालेज प्रबंधन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में केक काटा गया।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 11:35 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:35 AM (IST)
‘राष्ट्रगान देश का मान’ का मर्चेडाइज ग्रेटर नोएडा में लांच, दिल्ली में यहां होंगे आयोजन
राष्ट्रगान देश का मान कार्यक्रम का लोगो और मर्चेडाइज लांच करते प्रायोजक व दैनिक जागरण की टीम

ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। दैनिक जागरण के ‘राष्ट्रगान देश का मान’ का चौथा संस्करण आयोजित होने जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली एनसीआर के 26 स्थानों पर एक साथ ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग एक साथ राष्ट्रगान गाएंगे। ग्रेटर नोएडा में दो स्थानों नोएडा इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी (एनआइईटी) कालेज व ओमेक्स माल में किया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा में होने वाले कार्यक्रम का प्रायोजन एनआइईटी कालेज की ओर से किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर बुधवार को नालेज पार्क-2 स्थित एनआइईटी कालेज में मर्चेडाइज लांच किए गए। लांचिंग के मौके पर एनआइईटी कालेज प्रबंधन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में केक काटा गया।

इस दौरान कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य, राष्ट्रगान के महत्व और देश भक्ति के जज्बे पर चर्चा की गई। इस मौके पर एनआइईटी के कार्यकारी उपाध्यक्ष रमन बत्र, एनआइईटी के डायरेक्टर जनरल प्रवीण सोनेजा, एनआइईटी डायरेक्टर विनोद एम कापसे, एनआइईटी फार्मेसी डायरेक्टर अविजीत मजूमदार, डायरेक्टर प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग एनआइईटी डॉ. प्रवीण पचौरी, दैनिक जागरण गौतमबुद्ध नगर के ब्यूरो चीफ धर्मेद्र चंदेल, महाप्रबंधक मार्केटिंग संजय वालिया, सहायक महाप्रबंधक इंकलाब आरिफ नौशाद खान, ग्रेटर नोएडा शाखा प्रबंधक संजय मिश्र मौजूद रहे।

दिल्ली में यहां होंगे आयोजन

नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल पटपड़गंज एसआर कैपिटल नवीन शाहदरा, पूर्वी दिल्ली पटेल नगर

यह हैं सहयोगी टुडे टी नाड़ी वैद्य एसआर कान्वेंट स्कूल ग्रेयान बाइजूस एनआइइटी यशोदा अस्पताल नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल पटपड़गंज

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी