नोएडा के ESI अस्पताल में लगी आग, मरीजों को दूसरे वार्ड में किया शिफ्ट

आग लगने के बाद एहतियात के तौर पर मरीजों को सुरक्षा के मद्देनजर इमरजेंसी वार्ड से निकाल दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है। सूचना पर पहुंची दमकल की टीमें मौके पर हैं और थोड़ी देर में ही आग पर काबू पा लिया गया।

By Jp YadavEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 02:18 PM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 02:18 PM (IST)
नोएडा के ESI अस्पताल में लगी आग, मरीजों को दूसरे वार्ड में किया शिफ्ट
आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से यह आग लगी है।

नोएडा [मोहम्मद बिलाल]। दिल्ली से सटे नोएडा के ईएसआइ अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया, वहीं सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर 24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल के बेसमेंट में बुधवार दोपहर में आग लग गई। अस्पताल में आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग लगने के बाद एहतियात के तौर पर मरीजों को सुरक्षा के मद्देनजर इमरजेंसी वार्ड से निकाल दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है। सूचना पर पहुंची दमकल की टीमें मौके पर हैं और थोड़ी देर में ही आग पर काबू पा लिया गया। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से यह आग लगी है। गनीमत रही कि जबतक आग विकराल रूप लेती इससे पहले ही उसपर काबू पा लिया गया।

chat bot
आपका साथी