Night Curfew Guideline Update: नोएडा और गाजियाबाद में भी नाइट कर्फ्यू में छूट, पढ़िये- नई गाइडलाइन

Night Curfew Guideline Update योगी आदित्यनाथ सरकार ने रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू का समय रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है अभी तक यह प्रतिबंध रात 9 से सुबह 9 बजे तक था। इस बाबत स्थानीय प्रशासन द्वारा आदेश जल्द ही आने ही वाला है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 12:10 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 01:19 PM (IST)
Night Curfew Guideline Update:  नोएडा और गाजियाबाद में भी नाइट कर्फ्यू में छूट, पढ़िये- नई गाइडलाइन
Night Curfew ALERT ! नोएडा और गाजियाबाद में भी नाइट कर्फ्यू में छूट, पढ़िये- नई गाइडलाइन

नोएडा/गाजियाबाद/हापुड़, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है। कुछ शहरों में तो नए मामले आने ही बंद हो गई है, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या अंगुलियों पर गिनी जा सकती है। इस बीच योगी आदित्यनाथ सरकार ने रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू का समय रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है, अभी तक यह प्रतिबंध रात 9 से सुबह 9 बजे तक था। इस बाबत आदेश आने ही वाला है।

करना होगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन

कहा गया है कि स्थिति नियंत्रित होने के बावजूद कोरोना के प्रति सतर्कता बरती जाए व कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन किया जाए। यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक, रात्रिकालीन कफ्यरू की नई व्यवस्था रविवार रात से ही लागू कर दी गई है। शनिवार-रविवार की साप्ताहिक बंदी अभी बरकरार रहेगी।

जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकलें सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाना अनिवार्य है, उल्लंघन पर पहली बार 1000 और दोबारा नियम तोड़ने पर 10,000 रुपये फाइन देना होगा। शारीरिक दूरी के नियम भी मानना होगा। बाजारों में भीड़ न बढ़े। दुकानदारों को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि लोग मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें।

 साप्ताहिक बंदी का दिखा असर, बंद रही दुकानें

वहीं मोदीनगर शहर में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी का असर दिखा। जरूरी सामग्री के अलावा सभी प्रतिष्ठान पूर्णत: बंद रहे। एकाध जगह होटल खुलने की सूचना मिली थी, जिसे तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बंद कराया।

पूरे दिन गली-मोहल्लों में पुलिस गश्त करती रही। बाजार भी सुनसान दिखे। दरअसल, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी की घोषणा की है। इससे रविवार को शहर में बाजार बंद रहे। शहर के तिबड़ा रोड, गुरुद्वारा रोड, निवाड़ी रोड, रुक्मिणी मार्केट समेत अन्य बाजारों में दुकानें बंद रहीं। हालांकि, गो¨वदपुरी में एक-दो जगहों से पुलिस को बाजार खुलने की सूचना मिली थी। वहां पुलिस ने दुकानदारों को फटकार लगाते हुए तत्काल दुकानें बंद कराई। उधर, कादराबाद में कुछ होटल भी खुले थे, जिन्हें पुलिस ने बंद कराया। अगली बार होटल खुला मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी दी।

एसएचओ मोदीनगर मुनेंद्र सिंह ने बताया कि साप्ताहिक बंदी का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। शनिवार व रविवार को पूरे दिन पुलिसकर्मी गश्त करते रहे। उधर, शाम के समय भोजपुर व निवाड़ी में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। यहां बेवजह घूम रहे लोगों के चालान किए गए।

chat bot
आपका साथी