नोएडा में कोरोना वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास, जिले में 6 जगहों पर ड्राई रन

सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में कोरोना वैक्सीन के लिए ड्राई रन शुरू हो गया है। वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास तीन चरणों में हो रहा है। वैक्सीन का ड्राई रन सबसे पहले स्टाफ नर्स स्वेता राय पर हुआ।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 11:35 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 11:35 AM (IST)
नोएडा में कोरोना वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास, जिले में 6 जगहों पर ड्राई रन
प्रत्येक केंद्र पर 25-25 कर्मचारियों पर पूर्वाभ्यास होना है।

नोएडा, जागरण संवाददाता। सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में कोरोना वैक्सीन के लिए ड्राई रन शुरू हो गया है। वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास तीन चरणों में हो रहा है। वैक्सीन का ड्राई रन सबसे पहले स्टाफ नर्स स्वेता राय पर हुआ। स्टाफ नर्स की प्रथम चरण में आईडी कार्ड से पहचान, दूसरे में वैक्सीनेशन और तीसरे में पूरी की ऑब्जरवेशन प्रक्रिया होती है। ड्राई रन के लिए चाइल्ड पीजीआई में दो केंद्र बने हैं। प्रत्येक केंद्र पर 25-25 कर्मचारियों पर पूर्वाभ्यास होना है।

वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास मंगलवार को जिले में छह केंद्रों पर चल रहा है। इनमे सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई, जिम्स, शारदा, सीएचसी भंगेल, बिसरख और पीएचसी बिसरख। इन सभी छह केंद्रों पर ड्राई रन 300 कर्मचारियों पर होना है। 10 से 12 बजे तक ड्राई रन होगा।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी