Pro Kabaddi 2019: ग्रेटर नोएडा में प्रो कबड्डी लीग में यूपी योद्धा ने दबंग दिल्ली को दी मात

Pro Kabaddi 2019 ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में पहला मुकाबला दबंग दिल्ली के साथ हुआ।

By JP YadavEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 02:58 PM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 10:58 PM (IST)
Pro Kabaddi 2019: ग्रेटर नोएडा में प्रो कबड्डी लीग में यूपी योद्धा ने दबंग दिल्ली को दी मात
Pro Kabaddi 2019: ग्रेटर नोएडा में प्रो कबड्डी लीग में यूपी योद्धा ने दबंग दिल्ली को दी मात

नोएडा, जेएनएन। Pro Kabaddi 2019 :  कबड्डी लीग 2019 में शनिवार को ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए पहले एकतरफा मैच में जहां यूपी योद्धा ने दबंग दिल्ली को 50-33 अंकों के अंतर से मात दी। वहीं दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने गुजरात फार्च्यून जॉइंट्स को 39-33 अंकों के अंतर से हराया।

पहले मैच में यूपी योद्धा को होम ग्राउंड होने का काफी फायदा मिला। टीम ने शुरुआत से ही बढ़त बनाकर रखी। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक यूपी योद्धा ने दबंग पर 22-12 की बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ में भी यूपी के टीम की बढ़त लगातार जारी रही। दूसरे हाफ के साढ़े आठ मिनट का खेल शेष रहने तक यूपी की बढ़त जारी रही और स्कोर 38-21 रहा। इस तरह यूपी योद्धा ने 50-33 अंकों के अंतर से मैच जीत लिया। चोट के बाद टीम में मोनू गोयात ने शानदार वापसी की। उन्होंने 14 रेड किए और 11 अंक अर्जित किए।

गुजरात फार्च्यून जॉइंट्स व पटना पाइरेट्स के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला काफी टक्कर का रहा। हालांकि, गुजरात ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई हुई थी लेकिन अंकों में महज एक अंक का अंतर रहा। पहले हाफ में गुजरात ने 19 व पटना ने 14 अंक बना लिए थे। साढ़े तेरह मिनट शेष रहते समय गुजरात व पटना ने क्रमशः 25-16 अंक बना लिए थे। करीब चार मिनट पहले पटना ने शानदार वापसी करते हुए दो अंकों की बढ़त बना ली थी। उस वक्त गुजरात 29 व पटना के स्कोर 31 अंक था। मैच का रोमांच आखिरी मिनट तक बना रहा। उस समय गुजरात के 33 व पटना के 32 अंक थे। आखिरी 50 सेकंड में पटना ने सात अंकों की बढ़त बना मैच जीत लिया।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी