Plot Scheme 2021: दिल्ली से सटे नोएडा में लान्च हुई प्लाट की स्कीम, यहां जानिये- इससे जुड़ी हर डिटेल

Plot Scheme 2021 आवासीय भूखंड विभाग की ओएसडी ज्योत्सना यादव ने बताया कि इनमें 92 से लेकर 480 वर्ग मीटर तक के भूखंड हैं। भूखंडों का आवंटन आनलाइन बोली के जरिये होगा। ये प्लाट नोएडा के विभिन्न सेक्टर में होंगे।

By Jp YadavEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 12:06 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 01:51 PM (IST)
Plot Scheme 2021: दिल्ली से सटे नोएडा में लान्च हुई प्लाट की स्कीम, यहां जानिये- इससे जुड़ी हर डिटेल
Plot Scheme 2021: दिल्ली से सटे नोएडा में लान्च हुई प्लाट की स्कीम, यहां जानिये- इससे जुड़ी हर डिटेल

नोएडा, जागरण संवाददाता। नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (New Okhla Industrial Development Authority) ने शहरवासियों को दीपावली का बड़ा तोहफा दे दिया है। आवासीय भूखंड योजना में 122 भूखंडों की योजना निकाली गई है। इसमें आगामी 28 अक्टूबर से आवेदन किया जा सकेंगे। इस योजना में लोग 17 नवंबर तक पंजीकरण करा सकेंगे। यह भूखंड शहर के विभिन्न सेक्टरों के लिए अलग-अलग शामिल है।

आवासीय भूखंड विभाग की ओएसडी ज्योत्सना यादव ने बताया कि इनमें 92 से लेकर 480 वर्ग मीटर तक के भूखंड हैं। भूखंडों का आवंटन आनलाइन बोली के जरिये होगा। यह भूखंड सेक्टर-33, 34, 34, 41, 47, 48, 49, 51, 53, 56, 61, 71, 72, 105, 108, 93 बी समेत अन्य सेक्टरों में हैं। इस योजना में 50 फीसद भूखंड आरक्षित हैं।

पंजीकरण कराने वाले आवेदकों की कुछ औपचारिकताएं पूरी कराने के बाद 16 व 17 दिसंबर को आनलाइन बोली की प्रक्रिया की जाएगी। सुबह 11 से एक बजे तक और दोपहर तीन से शाम बजे के बीच बोली लगाई जाएगी। संबंधित सफल आवेदकों को 27 दिसंबर को आवंटन पत्र जारी कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि गौतमबुद्धनगर के जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय भूखंड, पेट्रोल पंप और होटल खरीदने का मौका भी लोगों को मिल सकता है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के बोर्ड ने पिछले महीने आवासीय भूखंड, पेट्रोल पंप, होटल व व्योस्क की योजना लाने के लिए प्रस्ताव पास किया है। 

इसके अलावा, YEIDA के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह कहा है कि सामान्य लोगों की सुविधा के लिए नई आवासीय भूखंड योजना लाई जाएगी। इसके साथ ही क्योस्क, होटल एवं पेट्रोल पम्प की योजनाएं लाने का निर्णय लिया गया है। ये योजनाएं प्राधिकरण के सेक्टर-18, 20, 17, 22डी, 32, 29, 16 एवं 22डी में लाई जाएंगी। 

बता दें कि इससे पहले इसी साल मार्च महीने में YEIDA ने 400 से अधिक प्लाटों की स्कीम निकाली थी, जिसका जबरदस्त रिस्पांस मिला था। माना जा रहा है कि YEIDA एक बार फिर इसी तरह की योजना निकालने वाला है।

chat bot
आपका साथी