Noida International Airport: नोएडा में एसपीजी ने सुरक्षा की तैयारी का लिया जायजा, 23 नवम्बर को आएंगे योगी आदित्यनाथ

Noida International Airport एसपीजी के अधिकारियों ने सोमवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट साइट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा तैयारी का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित सुझाव भी दिए। कार्यक्रम से एक दिन पूर्व 24 नवंबर को एसपीजी अपने कब्जे में ले लेगी।

By Pradeep ChauhanEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 07:38 PM (IST)
Noida International Airport: नोएडा में एसपीजी ने सुरक्षा की तैयारी का लिया जायजा, 23 नवम्बर को आएंगे योगी आदित्यनाथ
Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास 25 नवंबर को होने जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। Noida International Airport: एसपीजी के अधिकारियों ने सोमवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट साइट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा तैयारी का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित सुझाव भी दिए। कार्यक्रम से एक दिन पूर्व 24 नवंबर को एसपीजी अपने कब्जे में ले लेगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास 25 नवंबर को होने जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट की आधारशिला रखेगी। रोही गांव की जमीन पर शिलान्यास होगा। इसकी तैयारी युद्धस्तर पर चल रही हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार को एसपीजी की टीम एडीजी के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच। उन्होंने सुरक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों से जानकारी ली। इसके साथ ही सुरक्षा संबंधित कई सुझाव भी पुलिस अधिकारियों को दिए। 24 नवंबर से कार्यक्रम स्थल की निगरानी एसपीजी अपने हाथ में ले लेगी।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट साइट पर आज आएंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही कार्यक्रम की तैयारी का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को एयरपोर्ट साइट पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री हेलिकाप्टर से सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा करेंगे।

कार्यक्रम स्थल पर बनाए एक चार हेलिपैड

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लिए कार्यक्रम स्थल पर चार हेलिपैड बनाए गए हैं। इसकी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है। इसमें एक हेलिपैड मुख्यमंत्री व तीन प्रधानमंत्री एवं उनके सुरक्षा कर्मियों के लिए होंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी, प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह कार्यक्रम में शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी