Noida Coronavirus Vaccine: दनकौर पीएचसी पर लगातार दूसरे दिन लगे 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके

मंगलवार को जिलेभर में सभी चयनित केंद्रों पर टीके लगाए गए। इस कड़ी में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर में 300 लोगों को वैक्सीन लगाई गई जबकि सोमवार को 18 से 44 वर्ष तक के 130 लोगों टीका लगाए गए थे।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:05 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:05 PM (IST)
Noida Coronavirus Vaccine: दनकौर पीएचसी पर लगातार दूसरे दिन लगे 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके
कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए युवाओं ने काफी उत्साह दिखाया।

ग्रेटर नोएडा/बिलासपुर [घनश्याम पाल]। दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ जंग की कड़ी में टीकाकरण जारी है। मंगलवार को जिलेभर में सभी चयनित केंद्रों पर टीके लगाए गए। इस कड़ी में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर में 300 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जबकि सोमवार को 18 से 44 वर्ष तक के 130 लोगों व 45 वर्ष से ऊपर के 99 लोगों को कोविड के टीका लगाए गए थे। अखिलेश सिंह (अपर शोध अधिकारी पीएचसी दनकौर) ने बताया कि ज्यादा भीड़ होने के कारण कोरोना गाइड लाइन अनुपालन कराने के लिए कागज पर लिखकर नंबर दिया गया। जिससे दो गज की दूरी बनाकर सभी टीकाकरण कराए। परिसर में कोरोना की जांच के कारण भीड़ ज्यादा रही।

लगातार दूसरे दिन कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए युवाओं ने काफी उत्साह दिखाया। सुबह होते ही हजारों की संख्या में 18 से 44 वर्ष के लोग केंद्रों पर एकत्र हो गए। घंटों तक इंतजार के बाद जिंदगी का टीका लिया। प्रथम दिन की तरह दूसरे दिन भी स्वास्थ्य विभाग ने 18 से 44 वर्ष के बीच 2,800 युवाओं के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया था,

आनलाइन पंजीकरण के बाद यहां लगवाएं कोरोनारोधी टीका

ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स सरकारी कोविशील्ड सेक्टर-30 जिला अस्पताल सरकारी कोविशील्ड सेक्टर-24 ईएसआइसी सरकारी कोविशील्ड सेक्टर-30 चाइल्ड पीजीआइ सरकारी कोविशील्ड यूपीएचसी दादरी सरकारी कोविशील्डपीएचसी जेवर सरकारी कोविशील्ड यूपीएचसी रायपुर सरकारी को-वैक्सीन यूपीएचसी सूरजपुर सरकारी को-वैक्सीनसीएचसी डाढ़ा सरकारी कोविशील्ड पीएचसी मामूरा सरकारी कोविशील्ड सीएचसी जेवर सरकारी कोविशील्ड यूपीएचसी होशियारपुर सरकारी कोविशील्ड एनटीपीसी दादरी सरकारी कोविशील्ड सीएचसी दादरी सरकारी कोविशील्ड यूपीएचसी कासना सरकारी कोविशील्ड सीएचसी बादलपुर सरकारी कोविशील्ड पीएचसी बरौला सरकारी कोविशील्डसीएचसी बिसरख सरकारी कोविशील्ड पीएचसी रबूपुरा सरकारी कोविशील्ड मैक्स मल्टी स्पेशलिटी सेंटर प्राइवेट कोविशील्ड सीएचसी भंगेल सरकारी कोविशील्ड सेक्टर-62 फोर्टिस अस्पताल प्राइवेट को-वैक्सीन कैलाश जेवर प्राइवेट कोविशील्ड

chat bot
आपका साथी