Noida Coronavirus : जिले में अक्टूबर व नवंबर में संक्रमण व मृत्युदर बराबर

इस माह औसतन 150 मरीज प्रतिदिन मिले जबकि कुछ दिन संक्रमितों की संख्या 60 से 80 के बीच भी रही है। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी का कहना है कि विभाग संक्रमण की चेन तोड़ने में कामयाब है अब मृत्युदर पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 07:05 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 07:05 PM (IST)
Noida Coronavirus : जिले में अक्टूबर व नवंबर में संक्रमण व मृत्युदर बराबर
जिले में 22 हजार 592 हुई संक्रमितों की संख्या।

नोएडा, आशीष धामा। एक तरफ जहां जिले में कोरोना काल के 9 माह पूरे हो चुके हैं, वहीं संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 22 हजार हो गया है। खास बात यह है कि अक्टूर व नवंबर में संक्रमण व मृत्युदर एक समान है। नवंबर में बीते 24 घंटे के अंदर जहां तीन संक्रमितों की मौत हुई, वहीं लगातार मौत होने का रिकार्ड भी इसी माह में दर्ज किया गया है। इसके अलावा 24 घंटे में 339 नए संक्रमित मिलने का रिकार्ड भी नवंबर में ही दर्ज किया गया है। हालांकि, 21 हजार 317 लोगों के ठीक होने के कारण रिकवरी रेट लगातार 94 फीसद पर स्थिर है।

राज्य सर्विलांस की रिपोर्ट के अनुसार अबतक नवंबर में 4,753 संक्रमित मिल चुके हैं, जो कि अक्टूबर में 4,781 संक्रमितों मिले थे। उम्मीद है कि नवंबर में संक्रमितों की संख्या अक्टूबर माह से ज्यादा रहेगी। महीना पूरा होने में अभी भी 24 घंटे का समय बाकी है। हालांकि, यह आंकड़ा सितंबर में मिले 5,097 संक्रमितों की तुलना में आठ फीसद कम है। नवंबर के प्रथम सप्ताह में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1500 के पार हो गई थी, जिससे स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के हाथ-पांव फूल गए थे। फिलहाल 1,193 संक्रमित सक्रिय हैं, इनका विभिन्न कोविड अस्पताल, होम आइसोलेशन प्रक्रिया के तहत उपचार चल रहा है।

इस माह औसतन 150 मरीज प्रतिदिन मिले, जबकि कुछ दिन संक्रमितों की संख्या 60 से 80 के बीच भी रही है। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी का कहना है कि विभाग संक्रमण की चेन तोड़ने में कामयाब है, अब मृत्युदर पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। डेथ आडिट कर विशेषज्ञों को रिपोर्ट दी जा रही है। विभाग का पूरा फोकस मृत्युदर को ही काबू करने पर है।

बार्डर पर सख्ती से बची अधिकारियों की जान

दिल्ली में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ ही जिले में भी कोरोना की लहर तेजी से बहने लगी थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने मेट्रो स्टेशन, बार्डर, बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना जांच शिविर आयोजित कराने शुरू कर दिए। रिपोर्ट में यह नतीजे सामने आए थे कि बार्डर पर कोरोना संक्रमण की दर 5 फीसद और जिले के अंदर हुई जांच में संक्रमण की दर मात्र एक फीसद रही। इसके बाद प्रशासन और अधिक गंभीर हो गया और संक्रमण की दर को बढ़ने से राेकने में कामयाब रहा।

कोरोना काल में संक्रमितों व मृतकों की माहवार स्थिति

माह संक्रमित मौत

मार्च 38 00

अप्रैल 100 00

मई 315 07

जून 1851 15

जुलाई 2899 20

अगस्त 2757 03

सितंबर 5097 08

अक्टूबर 4,781 15

नवंबर 4,753 14

कुल 22,592 82

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी