Noida Authority के बकाया वसूली से बिल्डरों में हड़कंप, कई के खिलाफ आरसी जारी, कुछ के जमीन आवंटन रद

Noida Authority News नोएडा प्राधिकरण ने डिफाल्टर बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत 11 बिल्डरों से बकाया वसूली के लिए आरसी जारी कर दी है। जबकि छह भूखंड को निरस्त कर दिया गया है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 10:14 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 10:28 PM (IST)
Noida Authority के बकाया वसूली से बिल्डरों में हड़कंप, कई के खिलाफ आरसी जारी, कुछ के जमीन आवंटन रद
नोएडा प्राधिकरण ने डिफाल्टर बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

नोएडा [कुंदन तिवारी]। Noida Authority News: नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डरों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। मंगलवार की देर शाम 2702.51 करोड़ रुपये की बकाया वसूली के लिए 17 डिफाल्टर बिल्डरों पर कार्रवाई कर दी है। इसमें 11 बिल्डरों से 1312.69 करोड़ रुपये बकाया वसूलने के लिए आरसी जारी की गई है। जबकि 6 बिल्डरों पर 1389.82 करोड़ बकाया नहीं चुकाने पर भूखंड आवंटन निरस्त कर दिया है। इसमें लाजिक्स बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर-124 और सेक्टर-105 स्थित भूखंड भी शामिल है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से बिल्डरों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि प्राधिकरण के व्यवसायिक विभाग की ओर से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इसके लिए जुलाई-अगस्त में बकाया वसूल करने के लिए बिल्डरों को बार बार प्राधिकरण की ओर से नोटिस जारी किया गया था।

इन पर भी हुई कार्रवाई

बीते दो वर्ष में सात आवंटियों के खिलाफ बकाया वसूली की कार्रवाई करने के लिए वसूली मांग पत्र जारी करते हुए जिलाधिकारी को भेजे गए हैं। वहीं छह आवंटन निरस्त किए गए हैं। इन छह आवंटियों पर 54 करोड़ रुपये बकाया थे। वहीं वाणिज्यक विभाग की तरफ से सात आवंटियों पर चार करोड़, 26 लाख रुपये की बकाया वसूली के लिए वसूली मांग पत्र जारी किए हैं।

बिल्डर सेक्टर भूखंड संख्या बकाया

ग्रेनाइट हिल्स प्रापर्टीज प्राइवेट लिमिटेड 98 सी-01-बी 350 करोड़

एमएमआर साहा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड 52 ई-01 869 करोड़

ईटी इंफ्रा डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड 16 सी-01 63 करोड़

सुपरटेक 61 सी-134-बी 27 करोड़

बिल्डर का आवंटन निरस्त

बिल्डर सेक्टर भूखंड संख्या बकाया

लाजिक्स बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड 124 ए-01-बी 796 करोड़

लाजिक्स बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड 105 सी-03-बी 588 करोड़

chat bot
आपका साथी