Noida Authority: न्यायालय गए वेंडर्स के लिए जल्द कराया जाएगा ड्रा, तैयारी तेज

शहर में 94 वेंडिग जोन के लिए 3629 वेंडर्स का ड्रॉ किया गया। कई वैंडर्स ऐसे थे जिन्होंने न्यायालय की शरण ली। अब इन वैंडर्स को भी वेंडिंग जोन में स्थान दिया जाएगा। इसके लिए पात्र वेंडर्स को चिह्नित किया जा चुका है। इनके बीच ड्रा कराया जाएगा।

By Vinay TiwariEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 06:11 PM (IST)
Noida Authority: न्यायालय गए वेंडर्स के लिए जल्द कराया जाएगा ड्रा, तैयारी तेज
नोएडा आथारिटी ने न्यायालय गए वेंडर्स को वेंडिंग जोन में स्थान देने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। न्यायालय गए वेंडर्स को वेंडिंग जोन में स्थान देने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जल्द ही आवेदनकर्ताओं के बीच ड्रा कराए जाएंगे। इससे पहले सर्किल-1 व 2 में वेंडर्स के लिए दो वेंडिंग जोन बनाए गए है। इसमें कितने वेंडर्स बैठाए जा सकते है। इसको लेकर चर्चा की जाएगी। 

शहर में 94 वेंडिग जोन के लिए 3629 वेंडर्स का ड्रॉ किया गया। कई वैंडर्स ऐसे थे जिन्होंने न्यायालय की शरण ली। अब इन वैंडर्स को भी वेंडिंग जोन में स्थान दिया जाएगा। इसके लिए पात्र वेंडर्स को चिह्नित किया जा चुका है। इनके बीच ड्रा कराया जाएगा। 

प्राधिकरण ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि न्यायालय गए वेंडर्स को स्थान देने के लिए सर्किल-3 से 9 तक स्थान चिह्नित किए जा चुके थे लेकिन सर्किल-1 और 2 में स्थान चिह्नित नहीं था। निर्देशों पर स्थान चिह्नित किए जा चुके है। इसकी रिपोर्ट आज प्रस्तुत की जाएगी। इसके बाद मौका मुआयना किया जाएगा। जिसके बाद न्यायालय गए पात्र वेंडर्स के बीच ड्रा कराया जाएगा।

नहीं जमा किया अभी जोन का पैसा

तमाम वेंडर्स ने अभी तक अलाटमेंट के बावजूद प्राधिकरण कार्यालय में किराया जमा नहीं किया है। जिन्हें कई बार रिमाइंडर नोटिस जारी किया जा चुका है। जल्द उन्होंने पैसा जमा नहीं किया तो निश्चित ही अलाटमेंट निरस्त कर दिया जाएगा। इकसे लिए उनके संगठनों के साथ बातचीत की जा चुकी है। 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी