Greater Noida News: कस्बा बिलासपुर में कई सरकारी भवन जर्जर, तत्काल मरम्मत की दरकार

हाईटेक जिला व ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण क्षेत्र की एक मात्र कस्बा बिलासपुर में कई ऐसे सरकारी भवन हैं जो मौजूदा समय में बेहद जर्जर स्थिति में हैं। जर्जर भवन में रहने वाले कर्मचारी मजबूरी में यहां पर गुजर कर रहे हैं।

By Jp YadavEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:00 AM (IST)
Greater Noida News: कस्बा बिलासपुर में कई सरकारी भवन जर्जर, तत्काल मरम्मत की दरकार
Greater Noida News: कस्बा बिलासपुर में कई सरकारी भवन जर्जर, तत्काल मरम्मत की दरकार

ग्रेटर नोएडा/बिलासपुर [घनश्याम पाल]। दिन रात नागरिकों की सुरक्षा में तैनात रहने वाले पुलिस कर्मचारियों के लिए सबसे दुखद यह होता है जब उनके विश्राम करने की जगह बद से बदतर होती है। हाईटेक जिला व ग्रेटर नोएडा विकास  प्राधिकरण क्षेत्र की एक मात्र कस्बा बिलासपुर में कई ऐसे सरकारी भवन हैं जो मौजूदा समय में बेहद जर्जर स्थिति में हैं। जर्जर भवन में रहने वाले कर्मचारी मजबूरी में यहां पर गुजर कर रहे हैं लेकिन शासन -प्रशासन इन भवनों के रखरखाव को लेकर कोई भी कदम नहीं उठा रहा है।

बता दें कि दनकौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बिलासपुर में बस स्टैंड के नजदीक एक धर्मशाला का निर्माण करीब 100 साल पहले हुआ था। इस धर्मशाला के भवन की कभी भी मरम्मत नहीं हुई, जिससे अब जर्जर व दरारें  पड़ने लगी हैं। इस धर्मशाला भवन में कई दशक पहले कस्बे की सुरक्षा के मद्देनजर एक पुलिस चौकी स्थापित की गई थी।

इस धर्मशाला के कमरे में दरारें होने से बरसाती पानी टपकता रहता है, जिससे वह रहने वाले लोगों का सोना भी मुश्किल हो जाता है। भवन के एक भाग में पुलिस चौकी भवन जर्जर हो चुकी है, जो कभी भी गिर सकती है। चौकी में रहने वाले पुलिस कर्मी  भी चौकी छोड़कर विश्राम करने के लिए अन्य स्थानों पर रहने लगे हैं, क्योंकि  भवन की छत, दीवारें और इसके खंभे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इस जर्जर बिल्डिंग की मरम्मत के लिए सामाजिक कार्यकर्ता उच्च अधिकारियों से कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और संगठनों ने स्थाई पुलिस चौकी भवन भी बनाने की मांग शासन व प्रशासन से की है, लेकिन आजतक सुनवाई नहीं हुई।

हाईटेक जिले की पुलिस चौकी देख आश्चर्य होता है। कभी भी धराशायी हो सकती है। स्थिति यह है कि धर्मशाला के कई हिस्से गिर चुके हैं। जल्द स्थाई पुलिस चौकी भवन का निर्माण होना चाहिए। जनसंख्या बढ़ोतरी के अनुसार, बिलासपुर पुलिस चौकी निर्माण के साथ रिपोर्टिंग चौकी का दर्जा होना चाहिए। -अमित मावी

जिस तरह क्षेत्र में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र, एयरपोर्ट से लेकर फिल्म सिटी तक स्थापित हो रही हैं। पुलिस से उम्मीद के साथ सुविधाओं पर भी शासन-प्रशासन को गौर करने की जरूरत है। - डॉक्टर तकी इमाम

कस्बे सहित क्षेत्र के लोग भी धर्मशाला भवन जर्जर हालत देखते हुए कई बार शासन-प्रशासन से पुलिस चौकी भवन निर्माण की मांग की गई । लेकिन आजतक सुनवाई नहीं हुई।  लगता है पुलिस व जिला प्रशासन किसी दिन जर्जर भवन की लेकर बड़े हादसे के इंतजार में है। - संजय नागर

जो भी स्थिति परिस्थिति है। इसमें बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था क्षेत्र के लिए कायम करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है। किसी भी हालत में कानून के खिलाफ जाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। जर्जर भवन को लेकर परेशानी महसूस करना स्वाभाविक है। -अजीत सिंह, चौकी प्रभारी बिलासपुर

chat bot
आपका साथी