Noida Unlock Guideline: नोएडा को मिली बड़ी राहत, 7 जून से शर्तों के साथ अनलॉक होगा जिला, जानें क्या-क्या मिली छूट

Noida Unlock Guidelineगौतमबुद्ध नगर को प्रशासन ने कोरोना की पांबदियों से बड़ी राहत दी है। गौतमबुद्ध नगर के ज़िलाधिकारी सुहास एलवाई ने रविवार को बताया कि जिला गौतमबुद्ध नगर में 600 से कम सक्रिय मामले हो गए हैं। इसलिए 7 जून से जिले को शर्तों के साथ अनलॉक किया जाएगा।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 04:04 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 07:08 PM (IST)
Noida Unlock Guideline: नोएडा को मिली बड़ी राहत, 7 जून से शर्तों के साथ अनलॉक होगा जिला, जानें क्या-क्या मिली छूट
Noida Unlocok News: गौतमबुद्ध नगर के ज़िलाधिकारी सुहास एलवाई ।

नई दिल्ली, बिलाल। Noida Unlock Guideline: दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा-ग्रेटर नोएडा यानी जिला गौतमबुद्ध नगर को प्रशासन ने कोरोना की पांबदियों से बड़ी राहत दी है। गौतमबुद्ध नगर के ज़िलाधिकारी सुहास एलवाई ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला गौतमबुद्ध नगर में 600 से कम सक्रिय मामले हो गए हैं। इसलिए 7 जून से जिले को शर्तों के साथ अनलॉक किया जाएगा। इस संदर्भ में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। बाजार सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे। हालांकि इस दौरान वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा।

इन चीजों में मिली छूट

कोरोना के मामले कम होते ही उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर में दुकानें सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक अब खुल सकेंगी।

सरकारी ऑफिस अब पचास फीसद क्षमता के साथ खुल सकेंगे बाकी के पचास फीसद क्षमता को रोटेशन के आधार पर बुलाया जाएगा। निजी कंपनियों को भी इसमें छूट मिली है। दो गज की दूरी मास्क और सेनिटाइजर के साथ अब ऑफिस खोलने की छूट दी गई है। वहीं यह भी बताया गया है कि वर्क फ्रॉम होम को प्रमोट किया जाएगा।

निजी कंपनियों को काेविड हेल्प डेस्क बनाना होगा अनिवार्य।

औद्योगिक संस्थान के लिए भी कुछ राहत है। यहां पर भी कोविड हेल्प डेस्क बनाना होगा और कंपनी की आइडी एवं जरूरी प्रमाण पत्र के साथ कर्मियों को आने-जाने की छूट दी गई है।

सब्जी मंडियों के लिए पहले के नियम ही लागू रहेंगे।

नए मामले लगातार घट रहे

वहीं यह भी बता दें कि जिले में कोरोना के नए मामले लगातार घट रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 101 लोग कोरोना से ठीक हुए। इससे जिले में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 61,576 पहुंच गई है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 610 हो गई हैं। इससे यह उम्मीद की थी कि रविवार को कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 600 से नीचे पहुंच जाएगी जो आज पहुंच गई जिसके कारण छूट मिली है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुशवाह ने बताया कि जिले में रोजाना 5,275 एंटीजन टेस्ट एवं 2,700 आरटी-पीसीआर जांच हो रही है। वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 1.2 फीसद है। जिले में 299 आइसीयू बेड पर मरीज भर्ती हैं, जबकि 714 बेड खाली हैं। आक्सीजन के 2,095 बेड और 1,063 सामान्य बेड खाली हैं। पोस्ट कोविड परेशानी के लिए बने 100 बेड में 49 में मरीज भर्ती हैं।

जिले में फंगस के केस घटकर 26 पर पहुंचे

आपको बता दें कि नोएडा जिले में फंगस के केस घटकर 26 रह गए हैं। हालांकि, इंजेक्शन के लिए अभी भी मरीजों के स्वजन को परेशानी हो रही है। कितने मरीजों को वहां से इंजेक्शन मिला, कितनों को नहीं, इसका सटीक डाटा स्वास्थ्य विभाग के पास भी नहीं है। इंजेक्शन के लिए शनिवार को भी कई लोग इंटरनेट मीडिया पर मदद मांगते दिखे।

chat bot
आपका साथी