दिल्ली से सटे इस शहर में 10 लाख रुपये में खरीदें प्लॉट, जानिये- कैसे करें आवेदन और कब निकलेगा ड्रॉ

Plot Scheme 2021 प्राधिकरण ने इस स्कीम में कुल 440 प्लॉट लॉन्च किए हैं जिनमें 345 प्लॉट सामान्य श्रेणी के हैं जबकि 76 किसानों के लिए आरक्षित हैं। प्लॉटों की सभी स्कीम में आवेदन 30 मार्च तक किया जा सकता है जबकि स्कीम का ड्रॉ 5 मई को निकाला जाएगा।

By Jp YadavEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 02:56 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 07:31 AM (IST)
दिल्ली से सटे इस शहर में 10 लाख रुपये में खरीदें प्लॉट, जानिये- कैसे करें आवेदन और कब निकलेगा ड्रॉ
स्कीम का ड्रॉ 5 मई को निकाला जाएगा।

नई दिल्ली/नोएडा, ऑनलाइन डेस्क। Plot Scheme 2021: देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में अपने सपनों का आशियाना बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अपनी बहुप्रतीक्षित प्लॉटों की स्कीम सोमवार को लॉन्च कर दी है। प्राधिकरण ने इस स्कीम में कुल 440 प्लॉट लॉन्च किए हैं, जिनमें 345 प्लॉट सामान्य श्रेणी के हैं, जबकि 76 किसानों के लिए आरक्षित हैं। प्लॉटों की सभी स्कीम में आवेदन 30 मार्च तक किया जा सकता है, जबकि स्कीम का ड्रॉ 5 मई को निकाला जाएगा। आवेदन के लिए 10 फीसद रकम देनी होगी, जबकि ड्रॉ में नाम नहीं आने पर पैसे कुछ दिनों के भीतर वापस हो जाएंगे। सोमवार को लॉन्च हुई यमुना प्राधिकरण की 440 आवासीय भूखंडों की इस योजना में 60 वर्ग मीटर, 90, 120, 200, 300, 500, 1000, 2000 और 4000 वर्ग मीटर के भूखंड शामिल हैं। आवासीय योजना में इच्छुक लोग ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकेंगे। 

ये हैं प्लॉट के साइज

60 वर्ग मीटर 90 वर्ग मीटर 120 वर्ग मीटर 300 वर्ग मीटर 500 वर्ग मीटर 1000 वर्ग मीटर 2000  वर्ग मीटर 4000 वर्ग मीटर

आवेदन  राशि

60 वर्ग मीटर  प्लॉट : आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन राशि 50,600 रुपये जबकि अन्य के लिए 10,1200 रुपये होगी।

90 वर्ग मीटर प्लॉट : आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन राशि 75,900 रुपये और 151800 रुपये होगी।

120 वर्ग मीटर : आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन राशि 101200 रुपये और 202400 रुपये होगी।

300 वर्ग मीटर : आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन राशि 248250 रुपये और 496500 रुपये होगी।

500 वर्ग मीटर : आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन राशि 413750 रुपये और 827500 रुपये होगी।

1000 वर्ग मीटर : आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन राशि 827500 रुपये और 1655000 रुपये होगी।

2000 वर्ग मीटर : आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन राशि 165500 रुपये और 331000 रुपये होगी।

4000 वर्ग मीटर : आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन राशि 331000 रुपये और 662000 रुपये होगी।

2019-20 का जीएसटी रिटर्न होगा अनिवार्य

वहीं, प्राधिकरण ने एक बार फिर से स्टार्टअप को मौका देते हुए योजना में उनके लिए भूखंड आरक्षित करने का फैसला किया है। औद्योगिक भूखंड योजना में आवेदन के लिए 2019-20 का जीएसटी रिटर्न होना अनिवार्य होगा। सभी श्रेणी में स्टार्टअप के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण रहेगा। स्टार्टअप में आवेदन करने के लिए डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (डीपीआईआईटी) में रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। बता दें कि YIEDA पिछले सप्ताह ही औद्योगिक प्लॉटों की योजना को लॉन्च कर चुका है। दोनों योजनाएं एक साथ लॉन्च होनी थी, लेकिन आवासीय योजना के रेरा में रजिस्ट्रेशन नहीं होने के चलते प्लॉटों की स्कीम एक मार्च को लॉन्च हुई। 

दिल्ली से गाजियाबाद, हापुड़ और मेरठ जाने वालों के लिए खुशखबरी, फ्लाईओवर की एक लेन से शुरू हुआ सफर

दिल्ली के लोगों के पास स्मार्ट फोन जीतने का मौका, करना होगा एक छोटा सा काम

आवेदन की अंतिम तारीख : 30 मार्च, 2021

प्लॉटों का ड्रॉ: 5 मई, 2021

आवेदन में नाम आने पर आवंटी को 30 दिन के भीतर पूरी रकम चुकानी होगी।

खूबी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दूरी सिर्फ 15 मिनट बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट चंद मिनट की दूरी पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए कनेक्टीविटी होगी।

आकर्षण का केंद्र होगी फिल्म सिटी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

दिल्ली से सटे यमुना प्राधिकरण की इस स्कीम में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा, जबकि यहां पर बनने वाली फिल्म सिटी भी लोगों को लुभाएगी। बता दें किआने वाले कुछ समय में एयरपोर्ट का काम भी शुरू होने वाला है।

ये भी पढ़ेंः Rakesh Tikait व प्रदर्शनकारियों के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, दी ये चेतावनी

 आइसीसीआइ बैंक से करें आवेदन ग्रेटर नोएडा में ओमेगा 1, पी-2 शॉपिंग कॉम्लेक्स, सेक्टर बिल्डर्स एरिया, ग्रेटर नोएडा (नोडल ब्रांच) दिल्ली में 9 ए, फेप्स बिल्डिंग, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली। नोएडा में के-1 सीनियर मॉल, सेक्टर-18 नोएडा। लखनऊ में शालीमार टावर, 31/54 एमजी मार्ग, हजरत गंज, लखनऊ। फरीदाबाद में 17-19 रामनीक कॉम्पलेक्स, तिकोना पार्क, एनआइटी-1, फरीदाबाद। गुरुग्राम में एसीओ 18-19 हुडा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, सेक्टर-14 गुरुग्राम। आगरा में 50 ए ताज रोड आगरा, सदर बाजार आगरा।

chat bot
आपका साथी