नोएडा के सेक्टर-151 में 110 एकड़ जमीन पर बनेगा इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स

आने वाले समय में नोएडा में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों से युक्त गोल्फ कोर्स में खेलने का मौका मिलेगा।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 11:00 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 11:00 AM (IST)
नोएडा के सेक्टर-151 में 110 एकड़ जमीन पर बनेगा इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स
नोएडा के सेक्टर-151 में 110 एकड़ जमीन पर बनेगा इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स

नोएडा, जागरण संवाददाता। आने वाले समय में नोएडा में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों से युक्त गोल्फ कोर्स में खेलने का मौका मिलेगा। नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-151 में 110 एकड़ जमीन पर इंटरनेशनल मानकों से युक्त गोल्फ कोर्स का निर्माण करने जा रहा है। 90 करोड़ की लागत से 12 माह में तैयार होने वाले गोल्फ कोर्स के लिए कंपनी का चयन हो चुका है।

इसे 44,0434 वर्गमीटर क्षेत्रफल में तैयार किया जाएगा। परिसर में ही लोग को ठहरने के लिए कमरे, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल, कॉन्फ्रेंस हाल, बैंक्वेट हॉल और क्लब हाउस की सुविधा मिलेगी। गोल्फकोर्स में तीन बैंक्वेट हॉल बनाए जाएंगे, जिनकी क्षमता 12 हजार लोगों की होगी।

हैलीपोर्ट से बढ़ेगी उपयोगिता

सेक्टर-151 में ही नोएडा प्राधिकरण की ओर से हैलीपोर्ट का निर्माण किया जाना है। जिसे बोर्ड बैठक में पास किया जा चुका है। इसके लिए पूरी रूपरेखा राइट़स कंपनी तैयार कर रही है, जो इस गोल्फ कोर्स की उपयोगिता को कई गुना बढ़ा देगा। इस हैलीपोर्ट पर आठ हैलीपैड बनाए जाएंगे।

चेयरमैन होंगे गोल्फ कोर्स सोसायटी के अध्यक्ष

गोल्फ कोर्स सोसायटी के मैनेजमेंट बोर्ड की गवर्निग बाडी में चेयरमैन नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष होंगे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा उपाध्यक्ष, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मुख्य विधि सलाहकार और वित्त नियंत्रक, महाप्रबंधक सिविल, मुख्य वास्तुविद नियोजक सदस्य होंगे।

यह है तैयारी 12 माह में बनकर होगा तैयार, निर्माण कंपनी का प्राधिकरण ने किया चयन परिसर में रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल, कॉन्फ्रेंस हॉल, क्लब हाउस की सुविधा मिलेगी

नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानकों पर नोएडा इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स बनाया जा रहा है। 12 माह में इसको पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। अगले वर्ष नोएडा प्राधिकरण की यह महत्वाकांक्षी योजना पूरी कर जाएगी। कंपनी का चयन कर लिया गया है।

सेक्टर-151 में 110 एकड़ जमीन पर 12 माह में तैयार होने वाले गोल्फ कोर्स से हजारों लोगों को इसका लाभ मिलने की उम्मीद है। 

chat bot
आपका साथी