Greater Noida News: दिल्ली पुलिस में तैनात अमित भाटी का सराहनीय काम, आजमपुर गढ़ी के ग्राम पुस्तकालय को बनावाया क्वारंटीन सेंटर

Delhi police man Amit Bhatiदिल्ली पुलिस में तैनात अमित भाटी ने ग्राम आजमपुर गढ़ी के ग्राम पुस्तकालय पर क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थापना की है। इसी गांव के ही रहने वाले युवा अमित भाटी इस नेक काम के जरिये उन लोगों का आशीर्वाद पा रहे हैं जो कोरोना से पीड़ित हैं।

By Jp YadavEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 01:41 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 01:41 PM (IST)
Greater Noida News: दिल्ली पुलिस में तैनात अमित भाटी का सराहनीय काम, आजमपुर गढ़ी के ग्राम पुस्तकालय को बनावाया क्वारंटीन सेंटर
दिल्ली पुलिस में तैनात अमित भाटी का सराहनीय काम, आजमपुर गढ़ी के ग्राम पुस्तकालय को बनावाया क्वारंटीन सेंटर

ग्रेटर नोएडा/बिलासपुर [घनश्याम पाल]। कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ सामूहिक जंग के साथ हर किसी की अपनी-अपनी जंग भी जारी है। इस कड़ी में दिल्ली पुलिस में तैनात अमित भाटी ने ग्राम आजमपुर गढ़ी के ग्राम पुस्तकालय पर क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थापना की है। इसी गांव के ही रहने वाले युवा अमित भाटी इस नेक काम के जरिये उन लोगों का आशीर्वाद पा रहे हैं, जो कोरोना से पीड़ित हैं। बता दें कि अमित भाटी वर्तमान में दिल्ली पुलिस में हैड कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत हैं।

क्वॉरेंटाइन सेंटर में मिलेंगी ये सुविधाएं 10 ऑक्सीमीटर 5 स्टीम वेपोराइजर सैनिटाइजर चार पीपीई कीट ऑक्सीजन सिलेंडर फ्लोमीटर 500 मास्क 100 ग्लब्स कोरोना में कारगर दवाइयां थर्मामीटर

यहां एक और सुविधा प्रदान की गई है, इसके तहत गांव में जो व्यक्ति कॉविड वैक्सीन लगवाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन या स्लॉट बुक करने में असमर्थ हैं, उनका रजिस्ट्रेशन करनेऔर स्लॉट बुक करने में मदद की जा रही है। गांव में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में सारी सुविधाएं गांव वासियों के लिए मुफ्त हैं। किसी भी गांव वासी से इसका कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण गांव का ग्राम पुस्तकालय लाइब्रेरी कुछ समय के लिए बंद कर दी गई थी।  इस लाइब्रेरी का सदुपयोग करते हुए ग्राम पुस्तकालय को ही बनाया क्वारेंटाइन सेंटर का रूप दे दिया है।अमित ने बताया कि हम सभी ग्रामवासी मिलकर अपने गांव को इस कोरोना महामारी से दूर रखने का प्रयास करेंगे। उसी कड़ी में मेरा बस यह एक प्रयास है कि अगर किसी गांव वासियों को किसी भी प्रकार की कोई स्वास्थ्य संबंधित परेशानी आती है, तो उन्हें दर-दर भटकने की जरूरत नहीं है। गांव में ही निशुल्क उनके लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि टीम ग्राम पाठशाला द्वारा चलाई जा रही मुहिम 'मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी' से लोग जुड़ें और अपने-अपने गांव में एक क्वारेंटाइन सेंटर स्थापित करने का प्रयास करें। जिससे कि गांव के निवासियों को गांव में ही सारी स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं मिल सकें।

हमारा उद्देश्य हमारे गांव आजमपुर गढ़ी के ग्राम पुस्तकालय पर क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का यह है कि कोरोना महामारी ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा पैर पसार रही है इसलिए हम अपने गांव के पुस्तकालय पर ही गांव के लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें हमें सभी ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिल रहा है। हम सभी का मेन उद्देश्य यह है कि हमारे गांव कोरोना महामारी से दूर रहे। -अमित भाटी, समाजसेवी आजमपुरगढ़ी

chat bot
आपका साथी