नोएडा के बिलासपुर में इंटरलाकिंग टाइल्स बिछाने में लापरवाही, बालू रेत की जगह मिट्टी लगाने पर लोग नाराज

नगर पंचायत बिलासपुर को सरकार ने आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित करने का फैसला लिया है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदर्श पंचायत योजना के तहत इस नगर पंचायत में 14 विकास कार्य कराया जा रहा है ।

By Pradeep ChauhanEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 07:56 PM (IST)
नोएडा के बिलासपुर में इंटरलाकिंग टाइल्स बिछाने में लापरवाही, बालू रेत की जगह मिट्टी लगाने पर लोग नाराज
रेत बालु बिछा लाकिंग टायल लगाए जाने पर लोगों का आक्रोश शांत हुआ।

ग्रेटर नोएडा /बिलासपुर [घनश्याम पाल]। बिलासपुर नगर पंचायत क्षेत्र में मिट्टी बिछा लगाई जा रही लाकिंग टायल, सभासद व वार्ड निवासियों की शिकायत पर हटाई गई । रेत बालु बिछा लाकिंग टायल लगाए जाने पर लोगों का आक्रोश शांत हुआ। नगर पंचायत बिलासपुर को सरकार ने आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित करने का फैसला लिया है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदर्श पंचायत योजना के तहत इस नगर पंचायत में 14 विकास कार्य कराया जा रहा है ।

इसके लिए सरकार लाखों रुपये का अतिरिक्त बजट दी है । धन अवमुक्त होने के बाद विकास कार्य कराया जा रहा है । इसके बाद कस्बे वासियों को हर वाजिब सुविधा मिलेगी। नगर पंचायत को हर प्रकार की सुविधाओं से लैस किया जाएगा। विकास कार्यों की प्रथम किस्त जारी की गई थी। कोविड-19 के कारण समय अवधी खत्म होने के कारण विकास कार्य अधर में रुके हुए थी । नगर पंचायत प्रशासन का लगातार सरकार से समय अवधि बढ़ाने के लिए पत्राचार किया जा रहा था । अधूरे विकास कार्य के कारण लोगों के परेशान के साथ घायल हो रहे थे । सरकार ने हर जनपद की पिछड़ी हुई नगर पंचायतों को विकसित करने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना शुरू की है।

इस योजना के तहत सदर तहसील क्षेत्र की नगर पंचायत बिलासपुर को विकसित करने का फैसला लिया था। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शासन की ओर से नगर पंचायत बिलासपुर के ईओ के पास पत्र भी भेजा जा चुका है। अधिशासी अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि गतवर्ष पूर्व प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था। उसी के आधार पर कस्बे को विकसित करने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के तहत वर्ष 2021-22 में रुपये अतिरिक्त दिए गए।

कस्बे में ये होंगे विकास कार्य

इसके बाद कस्बे में पेयजल, सेप्टेज मैनेजमेंट की व्यवस्था, आन्तरिक गलियों, सी.सी. रोड, इण्टरलॉकिंग, साइड पटरी, दोनों साइड नालियों, जल निकासी, फुटपाथ का निर्माण, सुधार, सड़कों के निर्माण, समस्त आबादी वाले क्षेत्रों में मार्ग प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर लाइट, एल.ई.डी. लाइट लगाया जाना, सार्वजनिक, व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण करना, तालाब का सौंदर्यीकरण एवं जल संग्रहण क्षेत्र का संरक्षण, मुख्य चौराहों, सड़कों का निर्माण, पार्क, खेल के मैदान का निर्माण, सुधार, सामुदायिक केन्द्र का निर्माण आदि का कार्य कराया जाना है । चयनित निकायों से कार्ययोजना प्राप्त कर उन्हें नियमानुसार धनराशि यथाशीघ्र आवंटित करने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं।

आदर्श नगर पंचायत योजना निधि से 14 निर्माण कार्य चालू

सिकंद्राबाद दनकौर पश्चिम तरफ पटरी टाईलस, जयवीय बिजेंद्र, बीना मकान से नाली इंटरलाकिंग टाईल्स, वार्ड 10 राजू मकान तक इंटरलाकिंग, वार्ड 10 रविंद्र मकान तक इंटरलाकिंग, वार्ड 6 हफीज़ से रेमा तक इंटरलाकिंग, दनकौर मार्ग ईदगाह खड़जा जोगिंदर तक नाली इंटरलाकिंग, सतवीर यशपाल तक नाली इंटरलाकिंग, ईदगाह से रामपुर मार्ग तक इंटरलाकिंग, अलौदा मार्ग से प्रेमचंद तक नाली इंटरलाकिंग, देवेंद्र वकील से राजकुमार तक नाली इंटरलाकिंग, वसीम से अख्तर तक नाली इंटरलाकिंग, ईदगाह से अजीत नाली इंटरलाकिंग, संजय से मुकीम नाली इंटरलाकिंग व प्रवीन से इस्लाम तक नाली इंटरलाकिंग आदि कार्य प्रगति पर होने के कारण लोगों में खुशी है।

मिट्टी बिछाए जाने पर लोगों में आक्रोश, मुख्यमंत्री पोटल पर शिकायत

सोमवार को दनकौर सिकंद्राबाद मुख्य मार्ग स्थित विजेंद्र भाटी मार्केट के सामने रेत बिछा कर लाकिंग टायल बिछाने के विपरित मिट्टी बिछा कर लाकिंग टायल लगाने के विरोध व शिकायत के बाद अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मिट्टी हटवाई गई । उसके पश्चात रेत बिछाने के बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ । वार्ड के लोगों की शिकायत मिलने पर मौका मुआयना किया गया । शिकायत सही पाई गई है। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोटल सहित अधिकारियों से की गई है । मोहित योगी, सभासद नगर पंचायत बिलासपुर मिट्टी बिछाए जाने की शिकायत मिलने पर मौका मुआयना किया गया । शिकायत सही पाई गई । मिट्टी हटवाई गई । रेत बालु बिछा कर लाकिंग टायल लगवाई जा रही है । विनय पांडेय, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बिलासपुर

chat bot
आपका साथी