पुराने वाहनों को रिसाइकिल करने की योजना पर एक्‍शन में सरकार, नोएडा में पहला ईएलवी सेंटर शुरू

देश का पहला एंड-आफ -लाइफ वाहन (ईएलवी) स्क्रैपिंग व रिसाइक्लिंग यूनिट मारुति सुजुकी तोयोत्सु इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमएसटीआइ) नोएडा के सेक्टर-80 में संचालित हो चुका है। इसको मारुति सुजुकी और टोयोटा त्सुशो ग्रुप ने संयुक्त रूप से लगाया है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 11:20 PM (IST)
पुराने वाहनों को रिसाइकिल करने की योजना पर एक्‍शन में सरकार, नोएडा में पहला ईएलवी सेंटर शुरू
इसको मारुति सुजुकी और टोयोटा त्सुशो ग्रुप ने संयुक्त रूप से लगाया है।

नोएडा, जागरण संवाददाता। देश का पहला एंड-आफ -लाइफ वाहन (ईएलवी) स्क्रैपिंग व रिसाइक्लिंग यूनिट मारुति सुजुकी तोयोत्सु इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमएसटीआइ) नोएडा के सेक्टर-80 में संचालित हो चुका है। इसको मारुति सुजुकी और टोयोटा त्सुशो ग्रुप ने संयुक्त रूप से लगाया है। 10,993 वर्ग मीटर में लगाए गए प्लांट में 44 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जिसमें प्रतिवर्ष 24 हजार वाहनों को स्क्रैग व रिसाइक्लिंग की जाएगी। मंगलवार केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसका उद्घाटन किया।

इस मौके पर भारत में जापान दूतावास के एम्बेसडर एक्सट्राआर्डिनरी एवं प्लेनिपोटेंशियरी सतोषी सुजुकी मौजूद रहे। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस प्लांट में अनफिट और प्रदूषण करने वाले वाहनों को चरणबद्ध रूप से सड़कों से हटाया जाएगा। इस परिवेश विकसित करने के लिए सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने दूरदर्शितापूर्ण नेशनल आटोमोबाइल स्क्रैपिंग पालिसी प्रस्तुत की है।

इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक स्क्रैपिंग और रिसाइक्लिंग यूनिटों की जरूरत है। इससे हवा स्वच्छ होगी और कच्चा माल सस्ता मिल सकेगा। आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्य के अनुरूप इस सुविधा में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरणों को भारत में बनाया गया है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड सीईओ, मैनेजिंग डायरेक्टर व चेयरमैन एमएसटीआइ केनिची आयुकावा ने कहा नितिन गडकरी देश में स्वच्छ, हरे-भरे व सुरक्षित मोबिलिटी के परिवेश के अग्रदूत हैं। अब तक कार की उपयोगिता समाप्त हो जाने के बाद उसके निस्तारण के लिए कोई भी वैज्ञानिक और स्वच्छ तरीका मौजूद नहीं था। इस कमी को पूरा करने के लिए एमएसटीआइ वैश्विक प्रक्रिया पद्धति का इस्तेमाल करता है। यह केवल एक शुरुआत है।

इस तरह के और ज्यादा आधुनिक ईएलवी स्क्रैप एवं रिसाइकिल सेंटर खोले जाएंगे। टोयोटा त्सुशो कारपोरेशन मैटल डिवीजन के सीईओ नाओजी सायतोद ने कहा कि ईएलवी रिसाइक्लिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ विधि का इस्तेमाल कर सकेंगे और भारत में निर्मित उपकरणों व अनुभव के साथ देश में चक्रीय अर्थव्यवस्था में योगदान देंगे। ग्राहकों के लिए एंड-टू-एंड, सुगम स्क्रैपिंग और डिजिटल भुगतान सर्टिफिकेट आफ डिस्ट्रक्शन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी