NOIDA Metro News: इन मेट्रो स्टेशन की पार्किंग की खाली जगह पर संचालित होंगे फूड स्टॉल, देखिये- पूरी लिस्ट

NOIDA Metro News एनएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि आय बढ़ाने के लिए पार्किंग में खाली पड़ी जगह का प्रयोग करने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल 15 स्टेशनों की पार्किंग में मोबाइल फूड स्टाल की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 12:03 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 12:03 PM (IST)
NOIDA Metro News: इन मेट्रो स्टेशन की पार्किंग की खाली जगह पर संचालित होंगे फूड स्टॉल, देखिये- पूरी लिस्ट
NOIDA Metro News: इन मेट्रो स्टेशन की पार्किंग की खाली जगह पर संचालित होंगे फूड स्टॉल, देखिये- पूरी लिस्ट

नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा मेट्रो लाइन पर 15 स्टेशनों के पार्किंग में बचे खाली हिस्से में मोबाइल फूड स्टाल खोले जाएंगे। यह किराये पर दिए जाएंगे। इसके लिए नोएडा मेट्रो रेल निगम (Noida Metro Rail Corporation) ने एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईओआइ) जारी कर दिया है। इच्छुक वेंडर छह अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। नोएडा व ग्रेनो के बीच एक्वा लाइन पर मेट्रो चल रही है। इस लाइन पर 21 स्टेशन है। शुरुआत में 10 स्टेशन पर पार्किग की व्यवस्था थी, लेकिन अभी पांच स्टेशन पर ही यह सुविधा लोगों को दी जा रही है। इन पांच स्टेशन पर भी पार्किग में खाली जगह पड़ी रहती है।

एनएमआरसी अधिकारियों ने बताया कि आय बढ़ाने के लिए पार्किंग में खाली पड़ी जगह का प्रयोग करने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल 15 स्टेशनों की पार्किंग में मोबाइल फूड स्टाल की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया है। इनमें सेक्टर-76, 101, एनएसईजेड, 83, 137, 142, 143, 144, 145, 146, 147, 148, परी चौक, अल्फा वन व डेल्टा वन का स्टेशन शामिल है। इन स्टेशन की पार्किंग में एक दुकानदार को 25 वर्ग मीटर की जगह दी जाएगी। इसमें वह खानपान से लेकर अन्य वस्तुओं के स्टाल लगा सकेंगे।

बताया जा रहा है कि एक पार्किंग में मौजूद जगह के हिसाब से स्टाल लगाए जा सकेंगे। अभी जो लाइसेंस जारी किए जाएंगे उसका समय एक साल का होगा। दोबारा से समय-सीमा बढ़ाई जा सकती है। मोबाइल फूड स्टाल को किराये पर देने के लिए बैंड-वन का बेसिक किराया 600 रुपये प्रति वर्ग मीटर, बैंड-टू का किराया 480 व बैंड-थ्री के स्टेशन की पार्किग में स्टाल लगाने का किराया 390 प्रति वर्ग मीटर होगा। यह रिजर्व प्राइज होगा।

chat bot
आपका साथी