Jewar Inter National Airport: जेवर एअरपोर्ट की बिड ज्यूरिख एअरपोर्ट ने जीती

Jewar Inter National Airport जेवर एअरपोर्ट की बिड ज्यूरिख एअरपोर्ट ने जीत ली है। एयरपोर्ट की दौड़ में dial एंकररेज और अडानी समूह भी शामिल थी।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 08:33 AM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 08:08 AM (IST)
Jewar Inter National Airport: जेवर एअरपोर्ट की बिड ज्यूरिख एअरपोर्ट ने जीती
Jewar Inter National Airport: जेवर एअरपोर्ट की बिड ज्यूरिख एअरपोर्ट ने जीती

ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। जेवर एअरपोर्ट की बिड ज्यूरिख एअरपोर्ट ने जीत ली है।  नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के ग्रेटर नोएडा स्थित कार्यालय में दोपहर बाद तीन बजे फाइनेंशियल बिड खोली गई । एयरपोर्ट की दौड़ में dial, एंकररेज और अडानी समूह भी शामिल थी।  बिड प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो दिसंबर को प्रदेश की परियोजना निगरानी एवं क्रियान्वयन समिति (पीएमआइसी) की होने वाली बैठक में चयनित कंपनी की जानकारी दी जाएगी।

छह नवंबर को खोली गई तकनीकी बिड में सभी चार कंपनियां सफल घोषित की गई थीं। इसमें दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, एंकरेज इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड, अडानी इंटरप्राइजेज, ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी शामिल हैं।

 इन कंपनियों की फाइनेंशियल बिड शुक्रवार को खोली गई। एयरपोर्ट की कंपनी चयन के लिए मुख्य शर्त सरकार को प्रति यात्री मिलने वाला राजस्व है। जो कंपनी प्रति यात्री अधिकतम राजस्व सरकार को देगी, वह जेवर एयरपोर्ट की बिड में सफल होगी। फाइनेंशियल बिड में चयनित कंपनी की जानकारी दो दिसंबर को लखनऊ में होने वाली पीएमआइसी की बैठक में दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी