ग्रेटर नोएडा : सर्दियों के साथ बिजली की मांग में आई सौ मेगावॉट की गिरावट

बिजली की अधिकतम मांग 325 मेगावॉट पर पहुंच गई है। जबकि औसत मांग 270 मेगावॉट के आस पास बनी हुई है। इसकी वजह एसी कूलर आदि का उपयोग बंद होना है। अधिकारियों का अनुमान है कि बिजली की मांग में कुछ समय बाद और गिरावट आएगी।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 10:17 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 10:17 AM (IST)
ग्रेटर नोएडा : सर्दियों के साथ बिजली की मांग में आई सौ मेगावॉट की गिरावट
सर्दियों में बिजली की मांग में आई कमी

ग्रेटर नोएडा, जेएनएन। सर्दियों में बिजली की मांग में काफी कमी आई है। गर्मी के सापेक्ष बिजली की मांग सौ मेगावॉट तक कम हो चुकी है। आने वाले समय में इसमें और गिरावट आने की उम्मीद है। ग्रेटर नोएडा में बिजली की खपत साल दर साल बढ़ती जा रही है। इस साल गर्मी में बिजली की अधिकतम खपत 440 मेगावॉट दर्ज की गई। हालांकि लॉकडाउन के दौरान केवल घरेलू उपभोक्ताओं की मांग रहने से बिजली भार काफी कम रहा।

वहीं सर्दियों के साथ बिजली की मांग में काफी गिरावट आई है। बिजली की अधिकतम मांग 325 मेगावॉट पर पहुंच गई है। जबकि औसत मांग 270 मेगावॉट के आस पास बनी हुई है। इसकी वजह एसी, कूलर आदि का उपयोग बंद होना है। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड एनपीसीएल के अधिकारियों का अनुमान है कि बिजली की मांग में कुछ समय बाद और गिरावट आएगी। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेंगी, बिजली की मांग कम होगी। हालांकि सर्दियों के दौरान बिजली लाइन में होने वाले फॉल्ट से निपटने के लिए कंपनी तैयारी कर रही है। अतिरिक्त टीमों के जरिये फॉल्ट की मरम्मत के समय को कम किया जाएगा।

वहीं त्योहार को लेकर भी इस बार बिजली की मांग में अधिक उछाल आने की उम्मीद नहीं है। कंपनी अधिकारियों का दावा है कि बिजली की मौजूदा उपलब्धता को देखते हुए त्योहार पर बिजली आपूर्ति में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। मांग बढ़ने पर उसे आसानी से पूरा किया जा सकेगा।

सर्दियों की वजह से बिजली की मांग में कमी आई है। अगले कुछ माह में इसमें और कमी होगी। त्योहार के लिए बिजली की उपलब्धता पर्याप्त है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी