उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी बनेगा नोएडा : CM योगी आदित्यनाथ

CM Yogi Adityanath अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था सुधारने के लिए यहां कमिश्नरी सिस्टम लागू की है। प्रधानमंत्री जी ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया है। इसी पर हमें आगे बढ़ना है।

By JP YadavEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 09:18 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 02:14 PM (IST)
उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी बनेगा नोएडा : CM योगी आदित्यनाथ
प्राधिकरण की 295.66 करोड़ रुपये की 40 परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे।

नोएडा [कुंदन तिवारी]। मौसम में खराबी की वजह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) नोएडा नहीं आ सके। ऐसे में उन्होंने लखनऊ से वर्चुअल के जरिये नोएडा प्राधिकरण की 66 परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया। इस मौक पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में नोएडा उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी। इसके साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा कि वह यहां आकर खुद लोगों से जुड़ना चाहते थे, लेकिन खराब मौसम के कारण नहीं आ सके। अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था सुधारने के लिए यहां कमिश्नरी सिस्टम लागू की है। प्रधानमंत्री जी ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया है। इसी पर हमें आगे बढ़ना है। नोएडा आगमन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ को नोएडा सेक्टर-33 स्थित शिल्प हॉट में शिरकत करना था, लेकिन यह नहीं संभव हो पाया। 

किया 40 परियोजनाओं का शिलान्यास

प्राधिकरण की 295.66 करोड़ रुपये की 40 परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को किया। इसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे रिसर्फेशिंग, सेक्टर-78 में 29,300 वर्गमीटर में वेद वन पार्क, सेक्टर-73, 112, 116 व 117 में सामुदायिक केंद्र का निर्माण, सेक्टर-91 में 12.50 एकड़ में वेटलैंड व पार्क का विकास तथा 13.12 एकड़ भूमि में गोवंश आश्रय स्थल का शिलान्यास शामिल है।

26 परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

प्राधिकरण की 410.69 करोड़ रुपये की 26 परियोजनाओं का लोकार्पण व शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया। इसमें 1292 कारों की क्षमता वाली सेक्टर-16 ए में बनी भूमिगत कार पार्किंग, 75 एकड़ में सेक्टर-91 बायो डायवर्सिटी पार्क, 28 एकड़ व 3 किमी फुटपाथ, सेक्टर-150 में शहीद भगत सिंह पार्क, 579 कारों की क्षमता वाली सेक्टर-3 भूमिगत कार पार्किंग आदि परियोजनाएं शामिल हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी