Love Jihad: यूपी में लव जिहाद कानून लागू होने के बाद गौतमबुद्धनगर में पहला केस दर्ज

दोस्ती होने के बाद आरोपित ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर मतांतरण करवाकर कर शादी करने का दबाव बनाने का प्रयास किया। किशोरी के इन्कार करने पर आरोपित ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी तो किशोरी ने सारी बात स्वजन को बता दी।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 09:20 AM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 09:20 AM (IST)
Love Jihad: यूपी में लव जिहाद कानून लागू होने के बाद गौतमबुद्धनगर में पहला केस दर्ज
दादरी क्षेत्र में मंगलवार को लव जिहाद का पहला मामला सामने आया है।

ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश में लव जिहाद कानून लागू होने के बाद गौतमबुद्ध नगर के दादरी कोतवाली में मंगलवार को पहला मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित किशोर को पकड़ लिया है और दूसरे फरार आरोपित किशोर की तलाश कर रही है। लव जिहाद कानून लागू होने के बाद ऐसा अपराध करने वाले अपनी हरकत से बाज आएंगे, पुलिस को ऐसी उम्मीद है। बता दें कि दादरी क्षेत्र में मंगलवार को लव जिहाद का पहला मामला सामने आया है।

दादरी क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी से उसके पड़ोस में रहने वाले किशोर ने नाम बदलकर दोस्ती की। दोस्ती व विश्वास बढ़ने के बाद आरोपित ने किशोरी से वाट्सएप पर चैटिंग शुरू कर दी। इन्कार करने पर किशोर ने अपने साथी की मदद से दोबारा किशोरी से दोस्ती की। दोस्ती होने के बाद आरोपित ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर मतांतरण करवाकर कर शादी करने का दबाव बनाने का प्रयास किया। किशोरी के इन्कार करने पर आरोपित ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी तो किशोरी ने सारी बात स्वजन को बता दी।

पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दो किशोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था जबकि उसका साथी फरार हो गया था। पुलिस फरार आरोपित को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि फरार आरोपित की तलाश की जा रही है। 

अधिवक्ता से मारपीट व लूटपाट का आरोप

वहीं, बार एसोसिएशन कलक्ट्रेट को दी गई शिकायत में अधिवक्ता सचिन कौशिक ने आरोप लगाया है कि वाद की सुनवाई के दौरान दूसरे पक्ष के पक्षकारों ने अधिवक्ता से मारपीट की और चेन व अंगूठी लूट ली। अधिवक्ता की तरफ से मामले की शिकायत बार एसोसिएशन कलक्ट्रेट के पदाधिकारियों से की गई है। घटना के विरोध में बृहस्पतिवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी