KBC 2021 Season 12: कौन बनेगा करोड़पति तक पहुंची 'दादी की रसोई'

अनूप खन्ना के मुताबिक 12 दिसंबर को मुंबई से उनके पास फोन आया कि उनका नाम कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है। उन्हें लगा कि शायद किसी ने मजाक किया है लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि फोन सही जगह से आया है।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 09:05 AM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 09:05 AM (IST)
KBC 2021 Season 12: कौन बनेगा करोड़पति तक पहुंची 'दादी की रसोई'
यू ट्यूब पर 'दादी की रसोई' के पेज पर 20 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज हैं।

नोएडा [ मनोज त्यागी]। दिल्ली से सटे नोएडा शहर में पिछले कई सालों से चल रही 'दादी की रसोई' की छोटी सी पहल वर्तमान में हजारों जरूरतमंदों को हर दिन भरपेट भोजन दे रही है। दादी की रसोई अब 'कौन बनेगा करोड़पति' में कर्मवीर के रूप में दादी की रसोई को आमंत्रित किया गया है। शुक्रवार को केबीसी के कर्मवीर में हाट सीट पर दादी की रसोई के संचालक अनूप खन्ना बैठे नजर आएंगे। करीब पांच वर्ष पहले शुरू हुई एक सकारात्मक नि:स्वार्थ पहल सबसे पहले नोएडा के सेक्टर-29 से शुरू हुई थी, जो अब देश के विभिन्न राज्यों में पांच रुपये में भरपेट भोजन करा रही है। अनूप खन्ना के मुताबिक 12 दिसंबर को मुंबई से उनके पास फोन आया कि उनका नाम कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है। उन्हें लगा कि शायद किसी ने मजाक किया है, लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि फोन सही जगह से आया है। कौन बनेगा करोड़पति की एक टीम नोएडा आई, जिन्होंने दिनभर की उनकी दिनचर्या को शूट किया।

दरअसल, यू ट्यूब पर 'दादी की रसोई' के पेज पर 20 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज हैं, वहीं से देखने के बाद उन्हें आमंत्रित किया गया। सदी के नायक अमिताभ बच्चन हौसला बढ़ाते हुए कहते हैं कि कोई भी काम आसान नहीं होता। सात-आठ घंटे शूटिंग के दौरान अनुभव किया कि अमिताभ बच्चन और रवीना टंडन बिल्कुल नहीं थके और मैं थकान महसूस कर रहा था।

दैनिक जागरण ने बनाया हीरो

बकौल अनूप खन्ना दैनिक जागरण ने मेरे काम को सबसे पहले सराहा था। 21 अगस्त को दादी की रसोई शुरू हुई और 22 अगस्त 2015 को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से दादी की रसोई की खबर प्रकाशित की, जो पूरे देश में यह वायरल हुई थी। इससे मेरी हिम्मत और बढ़ गई, लेकिन अब जिस तरह से पांच जून को राष्ट्रपति ने बुलाकर मुझे सम्मानित किया और अब कौन बनेगा करोड़पति में बुलाया गया है।

इससे मैं अपने कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारी महसूस कर रहा हूं। और भी अच्छा करूं, इसका प्रयास रहेगा। जब मैंने दादी की रसोई की शुरुआत की थी, उस समय केवल दाल चावल और अचार ही दिया करता था। आज लोग बड़ी संख्या में जुड़ गए हैं वह सहयोग करते हैं तो लोगों को रोटी, फल, मिठाई, जूस, बिस्किट आदि भी दिया जाता है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी