शहर में प्रवेश करते ही स्वागत करेंगे हाथी-जिराफ, 31 स्थानों पर पशु-पक्षियों की लगेंगी कृतियां

नोएडा प्राधिकरण ने जिन पशु-पक्षियों की कृति लगाने के लिए चयन किया है उनमें हाथी जिराफ गाय कंगारू ऊंट भालू व सारस हैं।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:17 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:17 PM (IST)
शहर में प्रवेश करते ही स्वागत करेंगे हाथी-जिराफ, 31 स्थानों पर पशु-पक्षियों की लगेंगी कृतियां
शहर में प्रवेश करते ही स्वागत करेंगे हाथी-जिराफ, 31 स्थानों पर पशु-पक्षियों की लगेंगी कृतियां

नोएडा, कुंदन तिवारी। आने वाले दिनों में शहर में प्रवेश करते ही हर सड़क, मोड़, तिराहे, चौराहे और ग्रीन बेल्ट पर हरियाली में लिपटे हुए पशु- पक्षी अपने पूरे परिवार के साथ आपका स्वागत कर पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाएंगे। जी हां, प्राधिकरण की विशेष मुहिम के तहत शहर में 31 स्थानों पर लगाई जा रही पशु- पक्षियों की कृतियों से यह संभव होगा।

नोएडा प्राधिकरण ने जिन पशु-पक्षियों की कृति लगाने के लिए चयन किया है, उनमें हाथी, जिराफ, गाय, कंगारू, ऊंट, भालू व सारस हैं। दिल्ली छलेरा सूरजपुर रोड पर पांच जून को दो जिराफ को यू-टर्न के दोनों तरफ लगाया जा चुका है। बृहस्पतिवार को महामाया फ्लाईओवर के ठीक पहले दलित प्रेरणा स्थल के सामने सेंटर वर्ज पर एक गाय गाय, बैल व बछड़ा को दर्शाया गया है। यह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले लोगों को आकर्षण का केंद्र बन गया है। सर्वाधिक जानवरों की कृतियां उद्यान खंड एक में लगेंगी। इसके लिए 12 स्थानों का चयन किया गया है। इसमें 144 जानवरों का कुनबा शामिल है।

नोएडा प्राधिकरण के उद्यान निदेशक इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि शहर में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए वॉयर के बने जानवरों को परिवार के साथ ग्रीन बेल्ट, चौराहे, तिराहे, फुटपाथ, पार्क, सेंटर वर्ज में लगाया जा रहा है। इस योजना में पूरा शहर शामिल है।

chat bot
आपका साथी