नन्हीं सी उम्र में करोड़ों दिलों पर राज कर रही कलाकार आराध्या सिंह, अजय देवगन के साथ कर चुकी है काम

आराध्या के पिता अरविंद सिंह बताते हैं कि बेटी बचपन से ही बहुत सक्रिय बच्ची रही है यही कारण है कि वह रोजाना अपने आप को हर क्षेत्र में निखार रही हैं। वह डीपीएस स्कूल में कक्षा दूसरी की छात्रा हैं और अभिनय के साथ पढ़ाई पर ध्यान देती है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 10:44 PM (IST)
नन्हीं सी उम्र में करोड़ों दिलों पर राज कर रही कलाकार आराध्या सिंह, अजय देवगन के साथ कर चुकी है काम
गौतमबुद्धनगर की यह बाल कलाकार अपनी मुस्कान से कई लोगों के दिल में बना रही जगह।

नोएडा, सुनाक्षी गुप्ता। कहते हैं हुनर और कामयाबी उम्र का मोहताज नहीं होती। इस वाक्य को हकीकत में बदलने वाली हैं गौतमबुद्धनगर की बाल कलाकार आराध्या सिंह जोकि मात्र सात साल की उम्र में टेलीविजन के माध्यम से करोड़ों देशवासियों के घर तक पहुंच रही हैं, और उनके चेहरे पर मुस्कान ला आ रही हैं। ग्रेनो वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज सोसायटी निवासी आराध्या देश के कई चर्चित ब्रांड के विज्ञापन में कार्य कर चुकी हैं। जिसके लिए देश व विदेश में शूटिंग का हिस्सा रही हैं।

अजय देवगन और काजोल जैसे बड़े कलाकारों संग किया अभिनय

आराध्या की मां आरती सिंह बताती हैं कि तीन साल की उम्र से ही आराध्या बहुत क्रियाशील बच्ची रही हैं, उन्हें लोगों से बीच रहना और बात करना पसंद था। इसलिए उनकी मां उन्हें अकसर बेबी शो व फैशन शो में भी लेकर जाती रही हैं जहां वह कैमरा और लोगों के साथ काफी उत्साहित रहती थी। आरती सिंह बताती हैं कि उनके परिवार का फिल्म जगत में किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं था, एक दिन फेसबुक के जरिए उन्हें पेयर्स साबुन के विज्ञापन के बारे में जानकारी मिली, जिसमें उन्होंने बेटी की कुछ तस्वीरें भेजी। आराध्या तब चार वर्ष की थी उस वीडियो में उनका चयन होने के बाद वह केपटाउन साउथ अफ्रीका में शूट के लिए गई। इसके बाद उनकी उड़ान नहीं रुकी और वह इसके बाद बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और काजोल के साथ लाइफबॉय के विज्ञापन में अभिनय करती दिखी। वह इसके अलावा मदरकेयर, फिलिप्स इंडिया और इमेजबाजार आदि चर्चित ब्रांड के विज्ञापन में कार्य कर चुकी हैं।

खेल के क्षेत्र में खुद को निखार रही हैं आराध्या

आराध्या के पिता अरविंद सिंह बताते हैं कि बेटी बचपन से ही बहुत सक्रिय बच्ची रही है, यही कारण है कि वह रोजाना अपने आप को हर क्षेत्र में निखार रही हैं। वह डीपीएस स्कूल में कक्षा दूसरी की छात्रा हैं और अभिनय के साथ अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देती है। इतना ही नहीं खेल में भी खास दिलचस्पी रखती हैं, वह कोच अफजल शौकत से मार्शल आर्ट सीख रही हैं। इसके साथ ही नृत्य और अभिनय भी सीख रही हैं। उनके परिवार का कहना है कि कोविड के कारण वह सीमित हो गए हैं, लेकिन स्थिति सामान्य होते ही आराध्या फिल्मों की तरफ रुख करना शुरू करेंगी।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी