राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र

जागरण संवाददाता नोएडा स्कूल को फीस न देने पर बच्चे की ऑनलाइन कक्षा बंद करने पर अभिभा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:10 AM (IST)
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र

जागरण संवाददाता, नोएडा :

स्कूल को फीस न देने पर बच्चे की ऑनलाइन कक्षा बंद करने पर अभिभावकों ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में शिकायत दर्ज की थी। जिस पर आयोग की तरफ से जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को पत्र लिख मामले का समाधान कराने के लिए कहा है।

समाजसेवी मनोज कटारिया ने बताया कि सेक्टर-50 स्थित कोठारी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की स्कूल फीस जमा न होने पर स्कूल की ओर से ऑनलाइन कक्षाएं बंद करा दी गई थीं। इसलिए अभिभावकों ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में शिकायत की थी। अब आयोग ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि वह मामले में उचित कार्रवाई करें और पीड़ित अभिभावकों और स्कूल से बात कर समाधान कराएं। इस मामले में स्कूल का कहना है कि किसी भी बच्चे की ऑनलाइन कक्षाएं बंद नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी