चालक की झपकी ने दी मां-बेटी को मौत की नींद

जागरण संवाददाता नोएडा पिछले माह की 20 तारीख को देर रात सेक्टर 37 स्थित फ्लाईओवर के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:49 PM (IST)
चालक की झपकी ने दी मां-बेटी को मौत की नींद
चालक की झपकी ने दी मां-बेटी को मौत की नींद

जागरण संवाददाता, नोएडा :

पिछले माह की 20 तारीख को देर रात सेक्टर 37 स्थित फ्लाईओवर के नीचे आटो का इंतजार कर रहीं मां-बेटी को कुचलकर कार चालक फरार हो गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को स्कार्पियो से मां-बेटी को कुचलने वाले आरोपित चालक को महामाया फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान सेक्टर 53 स्थित गिझोड़ निवासी सागर के रूप में हुई है। कोतवाली प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि आरोपित ने पूछताछ के दौरान बताया कि उस रात वह बीमार था और घटनास्थल के पास उसे हल्की सी झपकी आई और गाड़ी मां-बेटी के ऊपर चढ़ गई। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे समय से दबिश दे रही थी। गाड़ी आरोपित की मां के नाम से रजिस्टर्ड है। आरोपित के पास ड्राइविग लाइसेंस न होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने बताया कि आगरा निवासी रामकरण शर्मा परिवार संग सलारपुर स्थित जेएसजे अपार्टमेंट में रहते हैं। वह अपनी पत्नी नीरज और बेटी अंजलि संग मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा करने गए थे। परिवार के लोग 20 सितंबर को रात दो बजे के करीब नोएडा आए थे। तीनों घर जाने के लिए सेक्टर 37 फ्लाईओवर के नीचे आटो का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो कार के चालक ने सड़क किनारे खड़ी नीरज शर्मा और बेटी अंजली शर्मा को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई थी, जबकि रामकरण घायल हो गए थे। आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी