सिर में गोली लगने से सेवानिवृत्त फौजी की मौत

संवाद सहयोगी दनकौर दनकौर कोतवाली क्षेत्र के सिकंदराबाद रोड स्थित आदर्श किसान इंटर का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 08:41 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 08:41 PM (IST)
सिर में गोली लगने से सेवानिवृत्त फौजी की मौत
सिर में गोली लगने से सेवानिवृत्त फौजी की मौत

संवाद सहयोगी, दनकौर : दनकौर कोतवाली क्षेत्र के सिकंदराबाद रोड स्थित आदर्श किसान इंटर कालेज के समीप रविवार शाम संदिग्ध अवस्था में सिर में गोली लगने से सेवानिवृत्त फौजी की मौत हो गई। गोली लगा शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव के समीप से एक पिस्टल व कुछ ही दूरी पर सेवानिवृत्त फौजी की कार बरामद की है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है।

क्षेत्र के नवादा गांव निवासी भूपेंद्र (38) सेवानिवृत्त फौजी थे। रविवार शाम किसी काम के चलते वह अपनी आइ 20 कार में सवार होकर दनकौर कस्बा के लिए निकले थे। शाम करीब पांच बजे किसान आदर्श इंटर कालेज के नजदीक एक गली में लोगों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली की आवाज सुनने के बाद लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। भूपेंद्र खून से लथपथ अवस्था में गली में पड़े मिले। उनके सिर में गोली लगी थी। किसी राहगीर ने मामले की जानकारी दनकौर पुलिस को दी। कुछ देर बाद ही एसीपी बृजनंदन राय समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच ेमें जुट गए। मामले से संबंधित साक्ष्य एकत्र करने के लिए घटनास्थल को सील कर दिया गया। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए है। दनकौर कोतवाली प्रभारी अरविद पाठक ने बताया कि भूपेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम ²ष्टया जांच में घटना आत्महत्या की प्रतीत हो रही है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी