लोकसभा में सांसद ने रखी केंद्रीय विद्यालय बनाने की मांग

जागरण संवाददाता नोएडा देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की दिशा में गौतमबुद्धनगर के स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:11 AM (IST)
लोकसभा में सांसद ने रखी केंद्रीय विद्यालय बनाने की मांग
लोकसभा में सांसद ने रखी केंद्रीय विद्यालय बनाने की मांग

जागरण संवाददाता, नोएडा :

देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की दिशा में गौतमबुद्धनगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़ाने की मांग रखी। डॉ महेश शर्मा ने शिक्षा मंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि केंद्रीय विद्यालयों की संख्या में इजाफा हो। गौरतलब है कि नोएडा के सेक्टर 24 में जिले का एकमात्र केंद्रीय विद्यालय बना हुआ है, जिसकी स्थापना 20 वर्ष पहले हुई थी। अगर देशभर में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या बढ़ती है तो जिले में और भी केंद्रीय विद्यालय बनाएं जा सकते हैं जिससे काफी बच्चों को लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी