साढ़े चार साल में 73 हजार से अधिक रोजगार

उत्तर प्रदेश सरकार व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का औद्योगिक निवेश पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 07:42 PM (IST)
साढ़े चार साल में 73 हजार से अधिक रोजगार
साढ़े चार साल में 73 हजार से अधिक रोजगार

जासं, ग्रेटर नोएडा :

उत्तर प्रदेश सरकार व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का औद्योगिक निवेश पर प्राथमिकता असर दिखाने लगी है। पिछले साढ़े चार वर्षों में ग्रेटर नोएडा में 405 उद्योगों को 38.53 लाख वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई। इनसे 28,280 करोड़ रुपये के निवेश और 73 हजार से अधिक युवाओं के लिए प्रत्यक्ष रोजगार के द्वार खुलेंगे।

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक निवेश के मामले में देश के तमाम बड़े शहरों की सूची में शुमार हो गया। कोरोना के बावजूद यहां बड़े पैमाने पर निवेश के लिए उद्यमी आगे आए। 405 उद्योगों में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में पांच बड़े उद्योगों (हायर, फार्मी मोबाइल, जे व‌र्ल्ड, चेनफेंग, सत्कृति इन्फोटेन्मेंट) को आवंटित जमीन शामिल नहीं है। उद्योगों को जमीन आवंटन का फायदा रोजगार के अवसर के रूप में भी दिखने लगा है। इन 405 उद्योगों से 73,421 युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिससे वे अपना भविष्य संवार सकेंगे। अप्रत्यक्ष रोजगार को जोड़ लें, तो यह संख्या एक लाख के पार चली जाएगी। इसके अलावा बोड़ाकी में प्रस्तावित मल्टीमाडल ट्रांसपोर्ट हब और लाजिस्टिक हब में प्रदेश सरकार करीब 4000 करोड़ रुपये लगा रही है और करीब 16,000 करोड़ रुपये का निवेश बाहर से आने की संभावना है। इन दोनों परियोजनाओं से लगभग एक लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्राधिकरण सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि औद्योगिक निवेश व रोजगार का यह सफर तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्राधिकरण आठ और नए औद्योगिक सेक्टर बसा रहा है, इंटीग्रेटेड टाउनशिप में भी उद्योगों के लिए स्कीम चल रही है। आने वाले दिनों में इन दोनों शहरों से युवाओं के लिए रोजगार के तमाम अवसर प्राप्त होंगे।

chat bot
आपका साथी