कलक्ट्रेट में जलभराव के समाधान को विधायक ने प्राधिकरण को लिखा पत्र

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा कलक्ट्रेट में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए जेवर विधायक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:05 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:05 PM (IST)
कलक्ट्रेट में जलभराव के समाधान को विधायक ने प्राधिकरण को लिखा पत्र
कलक्ट्रेट में जलभराव के समाधान को विधायक ने प्राधिकरण को लिखा पत्र

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा: कलक्ट्रेट में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने पहल करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को पत्र भेजा है। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के आसपास के क्षेत्र की सड़क, स्ट्रीट लाइट आदि की समस्या का समाधान करने का भी आग्रह किया है।

बारिश में कलक्ट्रेट परिसर तालाब में तब्दील हो जाता है। परिसर में जलभराव के कारण जिलाधिकारी से लेकर विभागीय कार्यालय तक पहुंचने के लिए लोग को परिसर में भरे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। जन प्रतिनिधि भी इससे परेशान है। उन्हें बैठक के संबंध में कलक्ट्रेट जाना पड़ता है। वहां जलभराव समेत अन्य समस्या भी उनके सामने आती हैं। इसे देखते हुए जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण को पत्र भेजा है। विधायक ने कलक्ट्रेट परिसर में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए वाटर रिचार्ज सिस्टम बनवाने, अधिवक्ताओं के चैंबर के पास बने शौचालय के स्थान पर नया शौचालय बनवाने ताकि महिलाएं भी उसका उपयोग कर सकें एवं आसपास की बंद स्ट्रीट लाइट, टूटी सड़क की मरम्मत कराने का आग्रह किया है।

chat bot
आपका साथी