शबरी के जूठे बेर से सामाजिक समरसता का संदेश

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के राधा कृष्ण पार्क में लघु मंचन के सा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:50 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:50 PM (IST)
शबरी के जूठे बेर से सामाजिक समरसता का संदेश
शबरी के जूठे बेर से सामाजिक समरसता का संदेश

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के राधा कृष्ण पार्क में लघु मंचन के साथ हो रही रामकथा में बुधवार को माता सीता हरण, शबरी मिलन, राम-सुग्रीव मित्रता, बाली वध के साथ हनुमान द्वारा लंका दहन आदि राम की लीलाओं का बखान व लघु मंचन किया। कलाकारों ने सीता की खोज व शबरी के झूठे बेर खाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। शबरी मिलन व हनुमान मिलन का प्रसंग सुनकर निस्वार्थ भक्ति देख रामभक्त भावविभोर हो उठे। संगीत की स्वर लहरियों पर प्रस्तुत रामकथा में भावमग्न हो श्रद्धालु झूमते दिखे। ऋषिकेश की कथावाचक निर्जला साध्वी ने सीताहरण को भौतिक व अध्यात्मिक अंदाज में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि भक्ति रूपी सीता जब स्वर्ण मृत की रूपी भौतिक साधनों की ओर आकर्षित होती है तो वह प्रभु से विमुख हो जाती है। जटायु में सेवा भाव था, सीता माता के हरण पर उसने अन्याय का विरोध किया। मृत्यु की भी परवाह नहीं की। सुग्रीव मित्रता व बाली वध प्रसंग के माध्यम से बताया कि अधर्म कितना भी मजबूत हो अंत में उसे पराजित होना ही पड़ता है। लक्ष्मण के भाई प्रेम व राम केवट संवाद को सुनकर श्रद्धालु भाव मग्न हो उठे। साध्वी ने बताया कि समुद्र लांघकर हनुमान लंका में प्रवेश कर गए। लंका की अशोक वाटिका में हनुमान को मां सीता मिलीं। हनुमान ने अशोक वाटिका को उजाड़ दिया। राक्षस हनुमान को पकड़कर रावण के पास ले गए। रावण के आदेश पर राक्षसों ने हनुमान की पूंछ में आग लगा दी। तब हनुमान ने लंका दहन किया। कोरोना के ²ष्टिगत इस बार मेले समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा रहे हैं। दर्शक कार्यक्रम की एक झलक देखने के लिए पहुंच रहे हैं। गाइडलाइन का पालन कर टोकन सिस्टम के तहत कार्यक्रम स्थल पर केवल सौ लोग ही पहुंच रहे हैं।

सुमित शर्मा, संयोजक गौर सिटी रामलीला सेवा ट्रस्ट रामलीला के जरिये लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। पार्क में आइसोलेशन वार्ड भी स्थापित किया गया है। इसमें हर ऑक्सीजन सिलेंडर समेत अन्य व्यवस्थाएं की गई है। ट्रस्ट ने कार्यक्रम स्थल पर कोरोना से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए हुए है।

-मनीष श्रीवास्तव , मीडिया प्रभारी

chat bot
आपका साथी