फीस माफी को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट का सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा बीटा-1 सेक्टर स्थित निजी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:03 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:03 PM (IST)
फीस माफी को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट का सौंपा ज्ञापन
फीस माफी को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट का सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : बीटा-1 सेक्टर स्थित निजी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि फीस जमा न करने पर ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर दी गईं। साथ ही बच्चों के नाम काटे जाने जाने को भी कहा गया। इसके विरोध में फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए व अभिभावकों ने मिलकर जिलाधिकारी के नाम का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट संजय मिश्रा को सौंपा।

अभिभावकों का कहना है कि कोरोना महामारी से हुए लॉकडाउन के कारण नौकरी, धंधे आदि काफी प्रभावित हुए हैं। घरों की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई है। ऐसे में अभिभावक लॉकडाउन के पीरियड अप्रैल, मई व जून की फीस नहीं दे पाए। स्कूल ने ऑनलाइन कक्षाएं देने से मना कर दिया। अभिभावकों का आरोप है कि कंपोजिट फीस के नाम पर लूटा जा रहा है। केवल ट्रांसपोर्ट चार्ज नहीं लिया जा रहा। बाकी, सभी तरह के चार्ज लिए जा रहे हैं। इस बाबत जब पांच अगस्त को स्कूल में प्रधानाचार्य से मिलने गए तो दूसरे दिन आने के लिए कह दिया गया। अभिभावकों का कहना है कि समस्या का समाधान नहीं होगा तो रणनीति बनाकर आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। वहीं, इस बाबत जब स्कूल प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी।

chat bot
आपका साथी