औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर की पुलिस के साथ बैठक

जासं ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन (आइईए) की ओर से औद्योगिक क्षेत्र साइट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 08:06 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 08:06 PM (IST)
औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर की पुलिस के साथ बैठक
औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर की पुलिस के साथ बैठक

जासं, ग्रेटर नोएडा : इंडस्ट्रियल एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन (आइईए) की ओर से औद्योगिक क्षेत्र साइट बी, सी व उद्योग केंद्र के उद्यमियों व पुलिस विभाग की औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक हुई। इस दौरान एसीपी पीपी सिंह ने उद्यमियों की समस्याएं सुनीं।

आइईए अध्यक्ष पुष्पेंद्र तिवारी ने बताया कि बैठक में पुलिस विभाग से संबंधित कई समस्याओं को रखा गया। अधिकारी से औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाने, निक्को मोड़ पर ट्रकों द्वारा हो रहे अतिक्रमण व औद्योगिक क्षेत्र में होने वाली चोरी की रोकथाम हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। एसीपी ने उद्यमियों को सुरक्षित माहौल देने का हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया। इस दौरान सूरजपुर कोतवाली के एसएचओ अजय कुमार साइट-सी औद्योगिक क्षेत्र के चौकी इंचार्ज सुमित बालियान उपस्थित रहे। बैठक में आइईए महासचिव संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल, एडी पांडे, महेंद्र शुक्ला, राजीव जैन, विवेक अरोड़ा, दिनेश चौहान, जगदीश, हरीश, राजिदर, मनोज अग्रवाल, महिपाल सिंह चौहान, सचिन शुक्ला, प्रदीप शर्मा, अभिषेक जैन, अमित उपाध्याय, अरुण गोयल, कपिल, पंकज आदि उद्यमी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी